Darbhanga News| बोरे में शराब, लक्ष्मीसागर की ओर घूमी स्कूटी…फिर ये हुआ? जहां, विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 138 लीटर नेपाली शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि चूना भट्टी फ्लावर के पास एक स्कूटी दो कारोबारी बोरा में रखकर लक्ष्मी सागर की ओर जा रहे हैं। जहां, से दोनों कारोबारी को नेपाली शराब के (Two liquor smugglers arrested in Darbhanga) साथ गिरफ्तार किया गया।
Darbhanga News| डायल 112 की टीम को भी सूचना मिली थी
हालांकि, डायल 112 की टीम को भी सूचना मिली थी वे लोग भी वहां पहुंच चुके थे। दोनों युवक की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुना भट्टी निवासी संजय कुमार वहीं दूसरा लक्ष्मी सागर गैस गोदाम चौक निवासी सावन कुमार के रूप में हुई है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों युवक नेपाली शराब से भरे दो बोरे लेकर तस्करी करने जा रहा था। नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों कारोबारी को न्यायिक मिला सकते हुए भेज दिया गया।