सिंहवाड़ा, दरभंगा। प्रखंड की नगर पंचायत भरवाड़ा में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान टीम को देखते ही सेंटर संचालक कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बिना डॉक्टर के हो रहा था अल्ट्रासाउंड, मरीज से पूछताछ में खुलासा
मौके पर मौजूद महिला मरीज चुनचुन देवी ने बताया कि उसका अल्ट्रासाउंड ललित साह द्वारा किया गया। जबकि सेंटर में कोई पंजीकृत डॉक्टर उपस्थित नहीं था, जिससे इसकी अवैधता स्पष्ट हो गई।
जांच रिपोर्ट पर अंकित मोबाइल नंबर पर जब सीएचसी सिंहवाड़ा के एमओआईसी डॉ. प्रेमचंद प्रसाद ने कॉल किया, तो कोई संपर्क नहीं हो सका। इस पर सिविल सर्जन ने तत्काल सेंटर को सील करने और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
छापेमारी से अवैध क्लिनिक संचालकों में मचा हड़कंप
इस छापेमारी की खबर फैलते ही भरवाड़ा और आसपास के अवैध जांच घरों और क्लिनिक संचालकों में खलबली मच गई। सभी ने आनन-फानन में अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए।
घोड़दौड़ एपीएचसी में आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा
छापेमारी के बाद सिविल सर्जन ने घोड़दौड़ एपीएचसी का निरीक्षण कर आयुष्मान भारत कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। जानकारी दी गई कि पूरे जिले में सिंहवाड़ा अव्वल स्थान पर है। सिविल सर्जन ने इस प्रगति को संतोषजनक बताया।
सीएचसी सिंहवाड़ा में निरीक्षण, सफाई पर दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने दवा भंडार, लेबर रूम, इमरजेंसी, ओपीडी सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों का जायजा लिया। उन्होंने एमओआईसी, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को परिसर में सफाई बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।