Darbhanga News| Singhwara PNB के Manager का अपहरण नहीं, उठा ले गई UP Police, कांड जानकर हो जाएंगें हैरान….जी हां, दरअसल, अचानक से यह खबर आई कि सिंहवाड़ा के भरवाड़ा के पीएनबी बैंक मैंनेजर का (UP Police took away the manager of Singhwara PNB of Darbhanga) मुजफ्फरपर के रास्ते कहीं अपहरण कर लिया गया। लेकिन, जब वास्तविकता की तह तक पड़ताल हुई, जानकारी छनकर आई तो जो बातें सामने आईं वह हैरान करने वाली है।
Darbhanga News| मैंंनेजर का अपहरण नहीं हुआ था। मैंनेजर को उत्तर प्रदेश की पुलिस उठाकर ले गई
दरअसल, मैंंनेजर का अपहरण नहीं हुआ था। मैंनेजर को उत्तर प्रदेश की पुलिस उठाकर ले गई है। वहीं, जिस कांड में मैंनेजर को उत्तर प्रदेश की पुलिस उठा ले गई यह कांड सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगें…जहां खबर बड़ी है…
Darbhanga News| दरअसल यह हैं, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित पीएनबी बैंक मैंनेजर कुंदन कुमार
जानकारी के अनुसार, दरअसल यह हैं, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित पीएनबी बैंक मैंनेजर कुंदन कुमार। कुंदन का घर मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां बताया जा रहा है। गुरुवार की दोपहर तक कुंदन बैंक नहीं पहुंचे तो तहकीकात शुरू हुई। उनकी खोज की जाने लगी कि आखिर कुंदन, पीएनबी के बैंक मैंनेजर कहां हैं। अब तक बैंक क्यों नहीं पहुंचे हैं। इसकी छानबीन तेजी से की गई।
Darbhanga News| सिंहवाड़ा थाना जाकर बैंक के रीजनल ब्रांच के कर्मियों ने पता लगाया
जानकारी के अनुसार, सिंहवाड़ा थाना जाकर बैंक के रीजनल ब्रांच के कर्मियों ने पता लगाया। पुलिस ने मोबाइल नंबर का लोकेशन खंगाला तो उसका लोकेशन बोचहा थाना क्षेत्र के बेरुआ के आसपास मिला। इसके बाद कर्मी बोचहां के लिए निकल गए।
Darbhanga News| दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 किनारे बेरुआ में
दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 किनारे बेरुआ में रंजीत भोजनालय नाम के ढाबा पर बैंक मैंनेजर की एक्टिवा स्कूटी मिली है। बैंक के कर्मी और पुलिस गायब हुए मैंनेजर कुंदन कुमार का पता लगाने में जुटी तो पता चला कि रात में यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। धारा 376 यानि दुष्कर्म के मामले के वह आरोपी थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश राज्य की पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।
Darbhanga News| सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया
उत्तर प्रदेश पुलिस और उनके परिजन से वार्ता हो गई है। मुजफ्फरपुर कोर्ट में उपस्थित करवाने के बाद बैंक मैंनेजर को उत्तर प्रदेश ले गईं हैं। सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि परिजनों से संपर्क हो गया है। पुलिस उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य ले गई है।