

प्रभाष रंजन, दरभंगा | नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले में मात्र ₹300 के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला और उसका बेटा घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
₹300 के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
घायल महिला के पुत्र ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि उनके ऊपर दुकानदार राजन कुमार साह का कोई बकाया नहीं था, फिर भी वह बार-बार पैसे की मांग कर रहा था।
इस दौरान दुकानदार ने महिला को धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई।
बेटा जब बचाने पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे वह भी घायल हो गया।
थाने में दोनों पक्षों ने दिए आवेदन
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राजन साह की ओर से भी आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच समान रूप से की जा रही है।
पिता का बयान — नाबालिग नहीं, गलती से लिखा गया था
घायल बच्चों के पिता ने स्पष्ट किया कि थाने में दिए आवेदन में नाबालिग शब्द भूलवश लिखा गया था।
उन्होंने कहा कि घटना के समय बच्चे वयस्क हैं और घर पर मौजूद थे, जिन्होंने अपनी मां को बचाने की कोशिश की थी।








