प्रभास रंजन। दरभंगा में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह का शातिराना खेल, लोगों की दिलेरी, लहेरियासराय पुलिस का एक्शन। जहां, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज बाजार से मोबाइल झपट्टा मार गिरोह के एक सदस्य को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम मोबाइल की दुकान पर चार्जर खरीदने गए व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर भाग रहा था।
इस दौरान गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी रेलवे स्टेशन फुलवरिया गांव के रहने वाले बांगुर तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी उर्फ निरहुआ तिवारी के रूप में पहचान हुई। वही गिरोह के अन्य सदस्य भागने में कामयाब हो गए।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए निरहुआ तिवारी से पूछताछ में बताया कि मोबाइल दीपक तिवारी लेकर फरार हो गया है जो बेगूसराय जिले का रहने वाला है। बताया जाता है कि बंगाली टोला महासेठ कॉलोनी नंबर 1 के रहने वाले ब्रजेश कुमार मिश्रा मंगलवार की शाम आइफोन मोबाइल जिसकी कीमत एक लाख पचहत्तर हजार रुपए है का चार्जर खरीदने गए थे।
इस दौरान पॉकेट से फरार बदमाश मोबाइल निकाल कर फरार हो गया इस दौरान दूसरे बदमाश को ब्रजेश कुमार मिश्रा सहित अन्य लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया ने बताया कि पूछताछ में राहुल तिवारी ने स्वीकार किया है कि मोबाइल गिरोह के अन्य सदस्य दीपक तिवारी लेकर फरार हो गया है। यह लोग तिवारी गैंग का सदस्य है। दीपक तिवारी सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द हीं मोबाइल बरामद कर लिया जाएगा।