
केवटी, दरभंगा | रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव में 16 अगस्त को 13 वर्षीय राजन कुमार पासवान का शव गढ्ढे में मिलने के बाद गांव में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। घटना का खुलासा अभी तक नहीं हुआ और अपराधियों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है।
कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा
सोमवार की शाम 7:30 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। इस मार्च का नेतृत्व रमण कुमार मिश्र ने किया।
कैंडल मार्च मध्य विद्यालय नयागांव से मृतक के घर तक निकाला गया।
इस दौरान लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
मार्च के बाद ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि सभा कर राजन को श्रद्धांजलि दी।
परिजनों का आरोप
मृतक के पिता रामबली पासवान और परिवार का आरोप है कि राजन की हत्या कर शव गढ्ढे में फेंका गया।
13 अगस्त को राजन घर से साइकिल लेकर निकला था।
16 अगस्त को उसका शव गांव के पश्चिम बगड़ा चौड़ में मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु DMCH भेजा।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार टू ने बताया –
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फोरेंसिक और तकनीकी सेल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार टू ने बताया कि जांच अभी जारी है, कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।