दरभंगा, देशज टाइम्स टाइम्स अपराध ब्यूरो। पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत माली विनोद कुमार राय (52) की मौत तालाब में डूबने से हो गई। वह दो दिनों से गायब था। जिसकी खोज बीन की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, विनोद दो अगस्त को ड्यूटी नहीं आया था। बुधवार की सुबह प्रतिदिन की भांति मछुआरा नाव से तालाब का जायजा ले रहा था। इसी बीच शव उपल्लाते देखा।
इसकी सूचना पीटीसी प्रशासक को दी गयी । लेकिन शव पहचान में नहीं आ रहा था। सूचना पर पहुंची यूनिवर्सिटी थाना की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तब पहचान हो सकी।
विनोद माली की पत्नी रीता देवी ने बताया कि एक अगस्त से ही वह गायब थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।