बिरौल, देशज टाइम्स। सुपौल-बेनीपुर मुख्य पथ डुमरी विश्वकर्मा मंदिर मोड़ हादसों का डेंजर जोन बन गया है। यहां हादसे लगातार हो रहे हैं। यह मोड़ खतरनाक बन चुका है। यहां लगातार हादसे हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा मंदिर मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछेक में जान चली जाती है। कुछेक उठकर अस्पताल पहुंचते हैं। घर लौट जाते हैं। यहीं रक्षा बंधन के दिन बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक बच्चे की मौत ऑन द स्पॉट हो गई थी। वहीं बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
वहीं, आज फिर हादसा हुआ है जहां सुबह सात बजे अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में से 65 वर्षीय वृद्ध नोखे लाल चौपाल की मौत घटना स्थल पर हो गयी है। वहीं दूसरा छोटे लाल पासवान के सोलह वर्षीय पुत्र कन्हैया पासवान गंभीर रूप से जख्मी होकर इलाजरत है। बिरौल नगर पंचायत के बलाट गांव तथा जख्मी डुमरी गांव के है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, नोखे लाल चौपाल अपने गांव बलाट से रोज की भांति साइकिल से सुपौल बाजार दूध लेकर बेचने जा रहे थे। इसी बीच सुपौल से बेनीपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन गाड़ी संख्या बीआरओ 6सी ई 0155 की अचानक टायर फटने से नियंत्रण बिगड़ा और नोखे लाल को कुचलते हुए वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
इसमें नोखे लाल चौपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं, जख्मी कन्हैया पासवान को स्थिति गम्भीर होते ही बेहतर इलाज के लिये चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इधर, परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। इधर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया है। जख्मी किशोर को भी चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है।