दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा में अब साइबर थाना खुल चुका है। इसके साथ ही साइबर अपराधी भी हरकत में आ गए हैं। वैसे भी, लगातार लोगों से अपील की जाती है कि किसी अंजान को अपना किसी तरह का ओटीपी ना दें।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बाबजूद लोग ऐसी गलती करते हैं और खुद तो टेंशन लेते ही हैं पुलिस को भी परेशान करते हैं। इसके लिए लोगों को स्वंय जागरूक होना होगा। अब देखिए ना, दरभंगा के एक चर्चित डॉक्टर भी साइबर अपराधियों के झांसे में आकर एक लाख कैश गंवा बैठे हैं। अब तो जागना ही होगा। देशज टाइम्स पढ़िए जाग जाइए…
जानकारी के अनुसार, दरभंगा में फिर बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है। इसबार साइबर अपराधियों ने एक चिकित्सक को टारगेट किया है।
जानकारी के अनुसार, मामला लहेरियासराय से जुड़ा है जहां थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर के रहने वाले डॉ. सिद्वार्थ कुमार को अपराधियों ने निशाना बनाया है। डॉ. सिद्वार्थ के खाते से अपराधियों ने करीब एक लाख रुपए निकाल लिए हैं।
इसको लेकर डॉक्टर ने स्थानीय लहेरियासराय थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके फोन नंबर पर एक लिंक आया था। लिंक भेजकर उनसे योनो एप पर पैन कार्ड डिटेल देने को कहा गया।
जब इस दौरान वह साइबर अपराधियों के झांसे में पूरी तरह आ गए तो बाद में उनसे अपराधियों ने ओटीपी भी ले लिया। इसके बाद उनके लहेरियासराय बैंक खाते से एक के बाद एक पैसे की निकासी होने लगी।
स्टेट बैंक के खाते से अपराधियों ने करीब एक रूपया कम पूरे एक लाख कैश निकाल लिए। 99 हजार 999 रुपए कटकर अन्य बैंक खाते में चला गया।
थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के अनुसार, मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की तहकीकात तेज कर दी गई है।