दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख। चाकू मारकर जख्मी कर चालक से पैसा और मोबाइल लूटने के मामले में दरभंगा पुलिस को कामयाबी मिली है। संजय कुमार राय की Big Breaking रिपोर्ट
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इनमें से एक का नाम सज्जन बताया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नगर थानाक्षेत्र के गुल्लोबाड़ा बाजार स्थित आम मंडी में सोमवार की देर रात बदमाशों ने हथियार के बल पर ट्रक चालक को लूट लिया था। वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने ट्रक चालक व सह चालक सहित तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की और चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया था।
आस-पास के दुकानदारों की मदद से तीनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। गुल्लोबाड़ा स्थित थौक फल व्यवसायी रंजीत फ्रूट कंपनी के लिए सहारनपुर से व्यवसायी ने ट्रक से आम भेजा था। रात होने के कारण यूपी के ट्रक चालक अपनी गाड़ी लगाकर अंदर में आराम कर रहे थे। इसी क्रम में लगभग एक बजे रात में दो नकाबपोश बदमाश चाकू व पिस्तौल लेकर पहुंच गए।
खिड़की को तोड़कर चालक सोनू साह, सह चालक मो. फैजान व मो. गुलजार को नीचे उतारकर पहले जमकर मारपीट की. इसके बाद चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी फूटेज को खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गयी थी। इसी क्रम में पुलिस को कामयाबी मिली है।