

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेनीपुर स्टेडियम में निर्धारित चुनावी सभा कार्यक्रम खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा। हालांकि, सभा की जगह उन्होंने भव्य रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन किया।
कुशेश्वरस्थान से होते हुए पहुंचे बेनीपुर
मुख्यमंत्री का काफिला कुशेश्वरस्थान से बिरौल होते हुए बेनीपुर पहुंचा। बेनीपुर चौक के पास उन्होंने जद(यू) प्रत्याशी प्रो. विनय कुमार चौधरी को पाग और चादर पहनाकर सम्मानित किया और समर्थकों का उत्साहपूर्वक अभिवादन किया।
भारी सुरक्षा के बीच उमड़ा जनसैलाब
सीएम के रोड शो के दौरान राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, रामनारायण ठाकुर सहित एनडीए गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
खराब मौसम के बावजूद लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। भरत चौक से धरौड़ा चौक तक सड़क किनारे लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को आतुर नजर आए।
इस रोड शो ने चुनावी माहौल को और अधिक जोशपूर्ण और ऊर्जावान बना दिया। दूसरी तरफ़ जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान पहुंच, बेर चौक पर रोड शो किया। देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार सीएम का काफिला रोसड़ा से सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर 2:25 बजे बेर चौक पहुंचा, जहां उन्होंने गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन किया।
मैथिली में बातचीत पर नीतीश हंसे
इस दौरान मैवी गांव निवासी 50 वर्षीय महिला देवसुन्दरी देवी ने मुख्यमंत्री से मैथिली भाषा में कुछ ऐसा कहा, जिस पर नीतीश कुमार ठहाके लगाकर हंस पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
लोगों ने उठाया ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का मुद्दा
उधर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी गांव के कुछ लोगों ने सुघराईन गांव में एक साल से अधूरी पड़ी सड़क को लेकर नारे लगाए — “रोड नहीं तो वोट नहीं” उन्होंने सीएम से इस पर प्रतिक्रिया देने की मांग की, मगर मुख्यमंत्री ने बिना कुछ कहे आगे बढ़ना बेहतर समझा।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
सीएम के आगमन को लेकर बेर चौक दोपहर से ही पुलिस छावनी में तब्दील रहा। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी, एसपी, एसडीओ शशांक राज सहित कई अधिकारियों ने संभाली।
एनडीए नेताओं की मौजूदगी
मौके पर समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, जदयू जिला उपाध्यक्ष संजीव झा, उप प्रमुख संतोष कुमार यादव, मुखिया राजीव कुमार झा, मो. मुजीब, बादल सिंह, घुरन झा, पूर्वी जदयू अध्यक्ष राजेश कुमार राय, मुखिया छेदी राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, और प्रकाश झा सहित कई एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह रोड शो चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री की जनता से सीधी बातचीत और जनसंपर्क बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।




 
