कुशेश्वरस्थान। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय (Upgraded Higher Secondary School) में बड़ा मामला सामने आया है। कक्षा के समय शिक्षक और छात्रों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर देने का मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो से प्रकाश में आया है।
वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
इस मामले में जब वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) की सत्यता की जांच की गई, तो कई महत्वपूर्ण बातें सामने आईं। विद्यालय के प्लस टू फिजिक्स शिक्षक (Physics Teacher) कुंदन कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि:
पिछले 6 माह से शैक्षणिक प्रभार देख रहे शिक्षक अरविंद कुमार मांझी द्वारा उन्हें बाहरी समझकर परेशान किया जाता है।
पढ़ाई के समय वर्ग कक्ष (Classroom) को बाहर से बंद कर दिया जाता है।
इस संबंध में प्रभारी एचएम (Headmaster in Charge) और सीआरसी बैठक (CRC Meeting) में भी शिकायत की गई थी।
कुछ समय तक स्थिति सुधरी, लेकिन फिर से वही व्यवहार होने लगा।
उपस्थिति पंजी को लेकर भी आरोप
कुंदन कुमार ने आरोप लगाया कि:
किसी जरूरी कार्य से विद्यालय से बाहर जाने पर बताकर जाने के बावजूद उनके उपस्थिति पंजी (Attendance Register) में मनमाने समय दर्ज कर दिए जाते हैं।
अन्य शिक्षकों के मामले में ऐसी सख्ती नहीं दिखाई जाती है।
हालांकि, उन्होंने माना कि अभी तक इस पूरे मामले की कोई लिखित या मोबाइल से शिकायत उन्होंने पदाधिकारियों को नहीं दी है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आरोपों को बताया निराधार
इस पूरे मामले में जब प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा:
कुंदन कुमार दरभंगा से विद्यालय आते हैं, जिस कारण वे अक्सर समय से विद्यालय नहीं पहुंचते।
बस पकड़ने के चक्कर में वे विद्यालय से जल्दी चले जाते थे।
कार्रवाई करने पर कुंदन कुमार द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है।