
जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने को DM कौशल कुमार सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश। तय है, दरभंगा की सड़कों पर अब नहीं होगा जलजमाव? – अतिक्रमण हटेगा, बिजली पोल होंगे शिफ्ट, नाला निर्माण पर अफसरों को अल्टीमेटम, जानिए क्या हुआ आज गुरुवार को हुई बैठक में@दरभंगा,देशज टाइम्स
जल निकासी की व्यवस्था में अब नहीं आएगी दिक्कत
दरभंगा, देशज टाइम्स | –दरभंगा शहरी क्षेत्र में बुडको की ओर से चल रहे नाला निर्माण कार्य (Drainage System Work) की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जल निकासी व्यवस्था में आ रही दिक्कतों और निर्माण कार्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
नाला निर्माण कार्य कहां-कहां चल रहा है
बैठक में बताया गया कि बेला मोड़, बागमोर, इंडस्ट्रियल एस्टेट, जीएम रोड, मिर्जापुर रोड, देवी रोड, एसएच-50, वीआईपी रोड, आईबी स्मृति हॉस्पिटल, दोनार चौक, गौशाला रोड, भटियारी सराय, जेपी चौक, भगवानदास रोड, सीएम कॉलेज, इमामबाड़ी, उर्दू बाजार, दरभंगा टावर, नाका-4 और छोटी एकमी घाट सहित कई जगहों पर नाला निर्माण का काम चल रहा है।
गुणवत्ता पर समझौता नहीं – DM
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जीएम रोड, मिर्जापुर रोड, देवी रोड, एसएच-50, वीआईपी रोड, आईबी स्मृति हॉस्पिटल, दोनार चौक, गौशाला रोड, भटियारी सराय, जेपी चौक, भगवानदास रोड और सीएम कॉलेज क्षेत्र में चल रहे नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
विद्युत पोल और अतिक्रमण की समस्या
बुडको के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि विद्युत पोल शिफ्टिंग की सूची तैयार करें। विद्युत विभाग को कहा गया कि सूची के अनुसार प्राक्कलन बनाकर तुरंत बुडको को उपलब्ध कराएं।
नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता को आदेश दिया गया कि निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाकर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराएं।
सभी विभागों में समन्वय का आदेश
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जल जमाव और नाला निर्माण संबंधी समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम, पथ निर्माण विभाग और विद्युत विभाग आपसी समन्वय बनाकर तेजी से काम करें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों और एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार, बुडको, पथ निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।