back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga में एक पैर का जूता…महिला की गला रेती लाश, हत्या, बगल में…? दवा लेने गई थी…फिर ये खून, Big Mystery?

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो: महिला की गला रेतकर हत्या से सनसनी मची है। बच्चे का जूता शव के पास मिला है। यह एक नए एंगल के साथ गला रेतकर हत्या की रहस्य को और भयावह बना रहा।

🔹 झगरूआ मोड़, उस फसाद की खून लेकर सामने है?

पूरा मामला, जमालपुर थाना का है। यहां का झगरूआ मोड़, उस फसाद की खून लेकर सामने है, महिला 28 वर्षीय अमना खातून की लाश पड़ी मिली है। क्या, हत्या के पीछे कोई और वारदात की आशंका है। पड़ताल में खुलासा होगा लेकिन संदेह और आशंका देह से भी जुड़ा लगता है।

🔹 वह तो दवा लेने घर से निकली थी…फिर गला किसने रेता और क्यों?

क्राइम सीन पर जो हालात मिले हैं, इसकी गवाही दे रहे, लेकिन असल तहकीकात के बाद ही तथ्य सामने आएंगे कि हत्या के पहले महिला के साथ क्या हुआ था? वह तो दवा लेने घर से निकली थी…फिर गला किसने रेता और क्यों?

यह भी पढ़ें:  Special Ticket Checking Campaign | टिकट...टिकट...Ticket please...NO टिकट...Samastipur, Darbhanga, Saharsa, Raxaul, Narkatiaganj, Motihari, Jaynagar, Sitamarhi में ₹38.63 लाख की फोकट में ट्रेन यात्रा, बेटिकट...

🔹 बेटा उम्र महज 4 साल…आखिर मां से क्यों और कैसे बिछुड़ गया…आखिर उस मोड़ पर ऐसी क्या दुस्साहस हुईं…?

जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरूआ मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे, और उसका चार वर्षीय बेटा घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर लावारिस हालत में मिला।

🔹 कैसे हुआ मामला?

📌 मृतका की पहचान 28 वर्षीय अमना खातून के रूप में हुई है।
📌 गुरुवार देर शाम अमना अपने बेटे के साथ दवा लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
📌 रात 9 बजे रसियारी पुल के पास बच्चा एक पांव में जूता पहने रोता-बिलखता मिला।
📌 दूसरा जूता महिला की लाश के पास मिला, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने कहा, शिकायतें मिली हैं, सिर्फ 7 दिन दूंगा...

🔹 पुलिस जांच में जुटी

FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए।
➡ महिला के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान मिले हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया।
मृतका के मायके परवलपुर और ससुराल सिमरी गांव में पुलिस जांच कर रही है।
अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga सुपौल बाजार के विकास का बनेगा रोडमैप, डॉ. शशि भूषण महतो की बिरौल को परिषद बनाने की जोरदार पहल

🔹 परिजनों का बयान

👤 मृतका के ससुर मोहम्मद शमीम ने बताया:
“मेरा बेटा रशीद सूरत में मजदूरी करता है। बहू अपने बेटे के साथ दवा लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। बच्चे के लापता होने की खबर मिलने के बाद हम उसे लेने गए।”

🔹 पुलिस को किन सवालों के जवाब तलाशने हैं?

🔎 हत्या का मकसद क्या था?
🔎 बच्चा चार किलोमीटर दूर कैसे पहुंचा?
🔎 क्या हत्या में कोई करीबी शामिल है?
🔎 हत्या से पहले महिला को अगवा किया गया था या वह खुद वहां पहुंची थी?

👉 पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल, मृतका के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें