Darbhanga Crime Bureau, DeshajTimes.Com| इस वक्त की बड़ी खबर कुशेश्वरस्थान के तिलकेश्वर ओपी इलाके से है जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसी का नतीजा है कि पुलिसिया दबिश से घबराकर एक बाइक चोरी में शामिल युवक ने खुद ही थाने में आकर सलेंडर कर दिया है।
बुधवार को पुलिस के सामने थाने (Youth involved in bike theft surrenders in police station after 7 months in Darbhanga) में आकर गबन कुमार ने आत्मसमर्पण कर दिया। मामला तिलकेश्वर ओपी का है। पढ़िए पूरी खबर
लगातार तिलकेश्वर पुलिस की बनी थी दबिश
जानकारी के अनुसार, तिलकेश्वर ओपी के तेगच्छा गांव के सियाराम राय के पुत्र गबन कुमार पर बाइक चोरी का इल्जाज था। लगातार पुलिस उसपर दबिश बनाए हुए थी। इसी का परिणाम बुधवार को सामने आया जब गबन ने थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।
सात माह पहले फरार हो गया था गबन
बात सात माह पहले की है जब गबन कुमार को पुलिस ने बाइक के कागजात दिखाने को कहा था। मगर, कागजात के बहाने गबन फरार हो गया था। गबन पर चोरी की बाइक खरीदने को लेकर तभी पुलिस उसके पीछे पड़ी थी जिसके बाद आज पुलिस को सफलता हाथ लगी जब वह खुद थाने में आकर सलेंडर कर दिया।
न कागज दिखाया ना ही बाइक लेने आया
जानकारी के अनुसार, सात माह पूर्व निर्माणाधीन कुशेश्वरस्थन फुलतोड़ा सड़क के तिलकेश्वर में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक अपाची मोटरसाइकिल सवार युवक को रोक कर जांच पड़ताल किया गया था। पुलिस ने बाइक सवार युवक गबन से कागजात की मांग की पर गबन गाड़ी का कागजात घर पर ही होने की बात कही। इसपर पुलिस ने बाइक को जब्त कर युवक को घर से कागजात लाने को कहा। लेकिन गबन न तो कागजात लाया न ही बाइक लेने आए।
बाइक की जब जांच हुई तो चौंक गई थी पुलिस
जब बाइक लेने पुलिस के पास गबन नहीं पहुंचा तो पुलिस का शक गहराया। पुलिस ने बाइक की छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी मिली। बाइक का नंबर भी फर्जी पाया गया। इस मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए तेगच्छा गांव के ही राजा राय को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
धीरे-धीरे जुड़ते गए सुराग, फिर मिली कामयाबी
पूछताछ के दौरान राजा राय ने तेगच्छा के गबन राय का नाम बाइक की चोरी एवं इसे खरीदने में शामिल होने की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसपर पुलिस ने राजा राय के बताए हुए नाम के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाया। पुलिस के दबाव से घबराकर गबन राय थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।