

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। शनिवार को देर शाम आशापुर टावर चौक पर हुल्लड़बाजी एवं पिस्टल से हवाई फायरिंग करने के आरोप में बहेरा थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी डॉ. कुमार सुमित ने
बताया कि शनिवार की देर शाम आशापुर टावर चौक पर बहेरा कजियाना के शाहबाज हसन एवं रघुनंदन पुर के रमन साह हुल्लड़बाजी कर रहे थे।
पुलिस को अंधाधुंध गाली दिए जा रहे थे। इस क्रम में आशापुर के चौकीदार सर्फे आलम गश्ती के दौरान उन्हें गाली गलौज हुल्लरबाजी करने से रोकने का प्रयास किया तो शाहवाज हसन ने चौकीदार के ऊपर ही फायरिंग कर दी।
इसमें चौकीदार तो बाल-बाल बच गए लेकिन स्थानीय लोगों के साथ सहयोग से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 113/ 22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।








