Madhubani News|Benipatti News| दोस्तों के साथ नहाने गया दिलशाद और अय्यान की डूबने से मौत हो गई है। बेनीपट्टी के करहारा में बच्चों की दो लाश एक साथ मिलने से कोहराम मचा है। जहां, गांव के बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए दिलशाद और अय्यान की डूबने से मौत हो गई है। हादसा, बेनीपट्टी के करहारा वार्ड 8 सोहरौल गांव की है। पूरे गांव समेत परिवार में मातम पसरा है।
Madhubani News | Benipatti News| घर से 400 मीटर की दूरी पर तालाब में स्नान बना काल
बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के करहारा पंचायत वार्ड 8 सोहरौल गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी है़। मृतकों की पहचान सोहरौल के ही मो. जुबैर के 9 वर्षीय पुत्र मो. दिलशाद तथा मो.फैयाज के 8 वर्षीय पुत्र मो.अय्यान के रूप में हुई है़। बताया जा रहा है़ कि दोनों बच्चे गांव के ही अन्य बच्चों के साथ अपने घर से 300-400 मीटर की दूरी पर रहे तालाब में स्नान करने गए थे।
Madhubani News| Benipatti News| कुछ लोग तालाब में कूद दोनों बच्चे को खोजना शुरू किया
इसी दौरान दिलशाद और अय्यान नहाने के दौरान अधिक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोनों को डूबते हुए देख अन्य बच्चे तालाब से निकल शोर मचाते हुए गांव में पहुंचे और लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण तालाब के समीप पहुंचे। काफी संख्या में जुटे लोगों में से कुछ लोग तालाब में कूद दोनों बच्चे को खोजना शुरू किया।
Madhubani News| Benipatti News| तबतक डूबने से दोनों की मौत हो चुकी थी
जहां काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे मिले। लेकिन तबतक डूबने से दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चों के शव को घर लाया गया। शव घर पहुंचते ही दोनों मृतकों के स्वजनों के दारुण क्रंदन से पूरा इलाका गमगीन हो गया। मृतक दिलशाद की मां रमानी खातून तथा अय्यान की मां गुड़िया खातून सहित अन्य स्वजनों का रो – रोकर बुरा हाल था। इधर,सूचना पर बेनीपट्टी थाना पुलिस स्थल पर पहुंच जांच और आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है़।