पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में गंगापीपर और हरबोलवा गांव के बीच सरेह में हथियारबंद बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक करुण कुमार से दस लाख रुपये लूट लिए।
Crime in Bihar: डीएसपी अशोक कुमार ने बताया –
पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला है। इसमें दो संदिग्धों की पहचान की गई है। जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक ने अब तक आवेदन नहीं दिया है। उसने पुलिस को दस लाख रुपये लूट की बात बताई है।
मामले की जांच की जा रही है। अपराधियो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। जाएंगे।पीड़ित सीएसपी संचालक शिकारगंज थाना के चमही गांव के बताये गये हैं।जो हरबोलवा गांव के कुरसैल चौक पर सीएसपी का संतालन करते है। सोमवार को वे सीएसपी जा रहे थे,इसी बीच पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सरेह में घेर लिया और हथियार दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये।
Crime in Bihar: CSP संचालक ने बताया –
वे एक फाइनेंस कंपनी से रुपए लेकर हरबोलवा स्थित अपने केन्द्र लौट रहे थे।वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में ताबडतोड़ छापेमारी की जा रही है।