back to top
9 जुलाई, 2024
spot_img

ED Action | ED News | Bihar News | अब CM Nitish के MLC पर ED की कार्रवाई, 26.19 करोड़ वाली प्रॉपर्टी अटैच

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नया एक्शन शुरू किया है। पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि राजधानी में 12 से अधिक स्थानों पर ईडी ने छापे मारे हैं। वहीं, बिहार के एमएलसी जो जदयू से हैं, इनपर भी ईडी की कार्रवाई हुई है। यानि...ईडी छोड़ेगा नहीं..। भले,यह कार्रवाई उस समय की गई है, जब आज ही केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ईडी के खिलाफ बड़ा खुलासा करने का दावा किया था। आतिशी ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया, पार्टी को परेशान करने के लिए सुबह 7 बजे से छापेमारी की कार्रवाई हो रही है। जिन लोगों के खिलाफ रेड हुई है, उनमें केजरीवाल के पीए भी शामिल हैं। मगर, यहां बिहार में तो अलगे बालू सिंडिकेट का मामला लबालबा रहा है...आतिशी ने आशंका जताई कि आज दिनभर और भी नेताओं के यहां छापे मारे जाएंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा क्यों डरा रही है। मोदी सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

spot_img
Advertisement
Advertisement

ब CM Nitish के MLC पर ED की कार्रवाई तेज हो गई है। एमएलसी के 26.19 करोड़ वाली प्रॉपर्टी अटैच करते हुए ED ने बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि, इस कार्रवाई की शुरूआत सितंबर 2023 में हुई शुरू हुआ था जब नीतीश की पार्टी के इस MLC को गिरफ्तार कर लिया गया था।

ED News | Bihar News | इनके पास से ईडी की टीम को एक डायरी हाथ लगी थी

साथ ही, इनके पास से ईडी की टीम को एक डायरी हाथ लगी थी, जिससे कयास लगाए गए थे कि इस डायरी से कई राज खुल सकते हैं। सो, फिलहाल ब्रेकिंग यही है,सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के एमएलसी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। ईडी ने 26.19 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है।

ED News | Bihar News | सितंबर से चल रही कार्रवाई यहां तक आई

प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में इससे पहले सितंबर में ही जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) राधाचरण सेठ को गिरफ्तार किया गया था। ईडी की टीम राधाचरण सेठ से पूछताछ की थी। बालू सिंडिकेट में फंसे राधाचरण पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Nitish Cabinet में 43 एजेंडों पर बड़ी घोषणाएं –युवा आयोग, महिलाओं को 35% आरक्षण

ED News | Bihar News | मुश्किलें बरकरार है, प्रॉपर्टी अटैच है

अब ताजा यह है कि, जदयू के एमएलसी राधाचरण साह की मुश्किलें बरकरार हैं। पहले ईडी ने उनके ठिकानों पर रेड की थी। अब 26.19 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है। पीएमएलए, 2002 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई हुई है। इसमें दो संपत्तियों को ईडी ने अटैच किया है।

ED News | Bihar News | इनकम टैक्स की टीम भी मार चुकी 18 ठिकानों पर रेड

वहीं इसी साल के फरवरी 2023 में इनकम टैक्स की टीम ने विधान पार्षद राधाचरण साह के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकाने शामिल थी।

ED News | Bihar News | फार्म हाउस भी घूम चुकी है ईडी की टीम

इससे पहले जदयू एमएलसी राधाचरण साह के फार्म हाउस पर ED की टीम ने सितंबर 2023 में रेड किया था। इससे पहले भी एक बार टीम आई थी। राधाचरण साह पर आरोप है कि वे बिहार में बालू माफिया के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जून 2023 में राधाचरण शाह के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था।

यह भी पढ़ें:  Bihar Nitish Cabinet में 43 एजेंडों पर बड़ी घोषणाएं –युवा आयोग, महिलाओं को 35% आरक्षण

ED News | Bihar News | बालू सिंडिकेट का बड़ा दल-दल है

बालू सिंडिकेट में फंसे राधाचरण सेठ पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इस साल की शुरुआत से ही अपनी दबिश देनी शुरू की थी। पहले आयकर विभाग ने फरवरी महीने में टैक्स चोरी के मामले में उनके आवास पर छापा मारा था।

ED News | Bihar News | देशभर के 24 ठिकानों पर हो चुकी छापेमारी

आयकर की कार्रवाई को आधार बनाकर 6 जून, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने सेठ के पटना, हजारीबाग, धनबाद और कोलकाता के साथ ही देश भर में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

ED News | Bihar News | कैश, दस्तावेज और क्या-क्या

इस कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक नकद और 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। बैंक में छह करोड़ जमा होने की जानकारी भी मिली थी। इसके बाद सेठ के करीब 60 बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए गए थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Nitish Cabinet में 43 एजेंडों पर बड़ी घोषणाएं –युवा आयोग, महिलाओं को 35% आरक्षण

ED News | Bihar News | मिले थे सबूत, हुई थी लंबी पूछताछ

छापेमारी में मिले सबूतों के आधार पर इसी साल अगस्त में राधाचरण सेठ और उनके पुत्र कन्हैया से प्रवर्तन निदेशालय की स्थानीय टीम ने लंबी पूछताछ की थी। इस पूछताछ के क्रम में प्रवर्तन निदेशालय को कई अहम जानकारियां मिली थी, जिनसे सेठ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को और मजबूती मिली थी।

ED News | Bihar News | ईडी छोड़ेगा नहीं…

इससे पहले, तीन फरवरी को ही, केंद्रीय एजेंसी ने उद्योगपति और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की ओर से प्रवर्तित कंपनी के चेन्नई स्थित दो परिसरों और दिल्ली स्थित एक परिसर में तलाशी ली थी। यह कार्रवाई 31 जनवरी और 1 फरवरी को की गई थी। इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास आईपीएल में शामिल टी-20 क्रिकेट फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का भी स्वामित्व है।

जरूर पढ़ें

Bihar Bandh Train Protest Darbhanga | दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत और बिहार संपर्क ट्रेन को रोका, जमकर नारेबाजी, गायघाट में प्रदर्शन

दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स | बिहार बंद के आह्वान पर शनिवार को दरभंगा...

Madhubani Road Accident News: मधुबनी में सरकारी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत! लौकही में थे पदस्थापित कृषि समन्वयक चंदन

मधुबनी में सरकारी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत! लाश पहुंचते ही गांव में...

Madhubani में हत्या, Jaipur भागा, Darbhanga में धराया, मरने से पहले तुफैल छोड़ गया था कातिल का क्लू?

हत्या कर जयपुर भागा आरोपी दरभंगा स्टेशन से गिरफ्तार! पुलिस की बड़ी कामयाबी। 1...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें