Muzaffarpur News| Beniabad News| सुस्ता टोंक में बुजुर्ग पर “मक्के की खूनी पत्थर” चल गई। Murder हो गया। जहां, विवाद मकई तोड़ने को लेकर था। विवाद में बुजुर्ग की हत्या हुई। दो लोग जख्मी हैं। पुलिस की तहकीकात है। विवाद का हल नदारद है। कारण, यह जमीनी विवाद के जाल में उलझी हत्या की बीज है…
Muzaffarpur News| Beniabad News | सुंदेश्वर और सत्यनारायण की पट्टीदारी में खूनी खेल
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के सुस्ता टोंक में जमीन विवाद में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी़ इस दौरान हुई पत्थरबाजी में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी़ उसकी पहचान सुस्ता टोंक निवासी सत्यनारायण राय (68) के रूप में हुई है़। बताया गया कि सुंदेश्वर राय व सत्यनारायण राय पट्टीदार हैं.
Muzaffarpur News| Beniabad News | काफी समय से जमीन विवाद, कोर्ट में फरियाद, मारपीट
दोनों परिवार के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है, जिसका मामला न्यायालय में भी चल रहा है. शनिवार को भी मकई तोड़ने को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद होने लगा. इसके बाद दरवाजे पर मारपीट होने लगी़ इसी दौरान दोनों परिवार के बीच हुई पत्थरबाजी में एक बड़ा पत्थर सत्यनारायण राय की कनपट्टी पर लगी, जिससे वे जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े. जब तक सीएचसी गायघाट लाया गया, तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Muzaffarpur News| Beniabad News | दोनों पक्ष से दो लोग संजय और सत्यप्रकाश जख्मी
वहीं मारपीट में दोनों पक्ष से दो लोग संजय राय व सत्यप्रकाश राय घायल हो गये. सुंदेश्वर राय का पुत्र सत्यप्रकाश राय को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
Muzaffarpur News| Beniabad News | थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जमीन विवाद के कारण हुई मारपीट में बुजुर्ग की मौत हो गयी है. सुंदेश्वर राय के पुत्र को हिरासत में लिया गया है़ वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन नहीं दिये जाने कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.