पटना, देशज न्यूज। जिले में रविवार दोपहर खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आसपास के करीब 50 घरों में फैल गई। इस दौरान तीन गैस सिलेंडरों के फटने से आग न विकराल रूप ले लिया।
इससे घरों में रखे सारे सामान राख हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर आरा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में करीब तीन घंटे लग गए। अगलगी की घटना में लाखों के सामान जलकर राख हो गये। तबाही मचाने वाली यह घटना बड़हरा प्रखंड की बलुआ पंचायत के नया खवासपुर गांव की है। हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
गांव के ही रामजी बिंद के घर में खाना बन रहा था। इसी दौरान चिंगाड़ी भड़कने से आग लग गई। हवा चलने की वजह से आग की लपटों की चपेट में लगभग पूरा टोला ही आ गया और तीन गैस सिलेंडरों में भयंकर विस्फोट हुआ। इससे कोहराम मच गया। इससे भगदड़ की स्थिति हो गई।
लोग इधर-उधर भागने लगे। आसपास के लोग घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी। लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकलों ने गांव के लोगों की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। आगजनी में घरों में रखे नकद सहित सारे सामान, राशन और बर्तन आदि सब कुछ जलकर राख हो गए। पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।