Bihar News| Bhojpur News | फर्जी दरोगा चढ़ा असली पुलिस के हत्थे, वर्दी, नेम प्लेट, स्टार, बेल्ट बरामद जहां भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरामपुर के समीप एक फर्जी दरोगा फर्जी दरोगा छपरा (सारण) जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत माने गांव के निवासी अनिल कुमार का बेटा अभिनय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Bihar News| Bhojpur News| पुलिस गिरोह का पता लगाने में जुटी
फर्जी दरोगा अभिनय के पास से 1700 रुपए नगद, टाटा नेक्सन कार (पुलिस का लोगो लगा हुआ), दो मोबाइल, आधार कार्ड, दरोगा का फुल वर्दी, वर्दी में लगे नेम प्लेट, दो-दो स्टार, पुलिस बेल्ट, ब्लू रंग का टोपी, बिहार पुलिस का लगा बैच, पुलिस वाला लाल रंग का जूता बरामद किया गया है। आरोपी से पुलिस उसके गिरोह का पता लगाने में जुट गई है।
Bihar News| Bhojpur News| ऑडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था अधिकारियों को ब्लैकमेल
फर्जी दरोगा बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली किया करता था। साथ ही कई पुलिस पदाधिकारियों को भी धमकाया करता था। जिसकी शिकायत कई दिनों से पुलिस टीम को मिल रही थी। वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। वह, ऑडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पुलिस अधिकारियों को भी धमकाया करता था। पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फर्जी दरोगा को दबोच लिया।
Bihar News| Bhojpur News| बालू लदे ट्रक चालकों से करता था अवैध वसूली
डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहनकर बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा है। जिसके बाद बड़हरा थाना की टीम उक्त स्थान पर छापेमारी करने गई। जिसके बाद फर्जी दरोगा अभिनय के साथ दो और व्यक्ति थे जो भाग गए और पुलिस द्वारा अभिनय को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभिनय कुमार पूरी तरफ फर्जी पाया गया। फिलहाल पूछताछ में अभिनय ने अपने साथियों का नाम बताया है। हालांकि पुलिस अभी उन सभी मामलों पर कार्रवाई करने में जुट गई है।
Bihar News| Bhojpur News| छपरा, बड़हरा, कोईलवर, चांदी बालू घाट वाले इलाके में बनाया था दबदबा
जानकारी के मुताबिक अभिनय कुमार जिले में बालू लदे ट्रक का पासिंग का काम करना इसका मुख्य काम था। अपना तंत्र इतना मजबूत कर वो ट्रक ड्राइवर और पुलिस प्रशासन पर भी अपना दबदबा बनाता रहता था। अभिनय रात्रि में दरोगा का वर्दी पहनकर छपरा, बड़हरा, कोईलवर, चांदी बालू घाट वाले इलाके में ये अपना शिकार करता था। वहीं पुलिस सिपाहियों को धमकाया भी करता था।