मई,5,2024
spot_img

Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गुरुवार को आग काल बनकर आया जहां गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत हो गई है। 70 वर्षीय कृषक पुलिकत साह की मौत उस दौरान हो गई जब वह खेत में खरपतवार जला रहे थे। इसी दौरान तेज हवा चलने से हादसा हो गया। वह गेहूं का भूसा बचाने की कोशिश में आग की चपेट में आ गए।

Madhubani News | Ladniya News| खोजा के चिकनोत्वा गांव में मचा कोहराम

लदनियां/मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो की यह खबर प्रखंड अंतर्गत खोजा पंचायत के चिकनोत्वा गांव से है जहां की तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं। कैसे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी है। जहां, गुरुवार की दोपहर आग काल बनकर आया। गेहूं के भूसे में लगी आग की चपेट में आने से झुलसकर एक अधेड़ कृषक की मौत हो गयी।

Madhubani News | Ladniya News| लदनियां थाना के पीएसआई कार्तिक भगत ने बताया

लदनियां थाना के पीएसआई कार्तिक भगत ने इस बाबत पूछने पर बताया कि मृतक के पुत्र शिव कुमार सुमन एवं ग्रामीणों ने एसएचओ लदनियां के नाम लिखित आवेदन में कहा है कि मेरे पिता 70 वर्षीय पुलिकत साह अपने खेत में खरपतवार जलाने गए थे। तेज पछुआ हवा में आग से मृतक के खेत में रखा गेहूं का भूसा धूधू कर जलने लगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Samastipur News| ग्रामीणों का भारी उपद्रव, पुलिस पर हमला, बनाया बंधक, वाहन के शीशे तोड़े...कोई नई बात नहीं है यहां...?

Madhubani News | Ladniya News| भूसा से आग को बचाने के दौरान, खुद आ गए लपेटे में, खेत में ही ऑन द स्पॉट मौत

भूसा को आग से बचाने क्रम में मृतक आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर लदनियां थाना से आये अग्निशमन गाड़ी एवं ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।इधर आग के चपेट में आने से मेरे पिता गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्होंने खेत में ही दम तोड़ दिया। पीएसआई कार्तिक भगत ने बताया कि मृतक के पुत्र शिव कुमार सुमन के आवेदन पत्र के आलोक में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें