समस्तीपुर के दलसिंहसराय से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बाप मो. कलम-बेटे मो. कादिर की लड़ाई में कादिर की पत्नी ने अपने ससुर कलम की हत्या कर दी। दोनों के बीच लड़ाई के दौरान कादिर की पत्नी ने लकड़ी से प्रहार कर ससुर कलम को मौत के घाट उतार दिया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इस मामले में कादिर के दूसरे बेटे के बयान पर कादिर और उसकी पत्नी को नामजद किया गया है। बताया जाता है कि बाप बेटे लड़ रहे थे। इसी बीच बहू लकड़ी का एक भारी टुकड़ा लेकर बाप यानी अपने ससुर के माथे पर इतनी जोर से प्रहार कर दिया कि मौके पर ही घटहो ओपी क्षेत्र के कांचा पंचायत के मो. इनायत के पुत्र करीब 54 वर्षीय मो. कलम की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पैसे को लेकर बाप-बेटे की बीच लड़ाई हो रही थी। बेटा कादिर प्रदेश जाने के लिए पैसे मांग रहा था। बाप कादिर देने से इनकार कर रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच पहले विवाद हुआ। फिर मारपीट होने लगी। मारपीट के बीच में कादिर की पत्नी लकड़ी के एक बड़े टुकड़े से ससुर मो. कलाम पर बार कर उसकी हत्या कर दी।
मौके पर पहुंची घटहो ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। वहीं कलम के दूसरे बेटे पिता की हत्या में बड़े भाई कादिर और उसकी पत्नी को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।