Madhubani News| Bisfi News| घर के पास नशा करने से रोका तो…लाठी-डंडे से पीटा…। फिलहाल यह खून-खराबे का मामला Hi-Tech हो गया है। जहां, मामला दो समुदायों का है। इसमें, घर के पास नशा करने से मना करने पर एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों को पीटा है। मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया, प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Madhubani News| Bisfi News| नशा पान करने से रोकना पड़ा महंगा
जानकारी के अनुसार, बिस्फी में नशा-पान करने से मना करने पर उसौथू डीह गांव निवासी सरवन कुमार राम एवं उनके परिजनों को स्थानीय एक समुदाय के लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर जख्मी सरवन कुमार के आवेदन पर बिस्फी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही दूसरे समुदाय के कुछ युवा लोग गुरुवार शाम को नशापान कर रहे थे। इसे समझा बुझाकर नशा करने से मना किया।
Madhubani News| Bisfi News| चाकू से हमला, दुर्व्यवहार
कुछ देर बाद ही मो.फैयाज ,मो.गुफरान , मो.तुफैल सहित आठ लोग लाठी डंडे लेकर मेरे घर पहुंच गए। जाति सूचक शब्द के साथ गाली देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। बचाने को मेरे पिता आए तो उनलोगों ने उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया। महिला के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
Madhubani News| Bisfi News| पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया
इस मामले में पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। क्या हुआ है। इसकी विस्तृत जानकारी लेकर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Madhubani News| Bisfi News| विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने प्रशासन को अविलंब
मामले को लेकर स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने प्रशासन को अविलंब कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि उक्त लोग अपराधी तत्व के हैं। बराबर दूसरे समुदाय के लोगों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते रहे हैं। यहां तक की लड़की की शादी में भी वे लोग बेवजह गलत हरकत मचाते रहे हैं।