मुख्य बातें: बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग से आठ से दस लाख की क्षति, लखनौर थाना क्षेत्र के मैवी पंचायत के सोनबरसा वार्ड 7 का मामला
लखनौर, मधुबनी देशज टाइम्स। लखनौर थाना क्षेत्र के मैंवी पंचायत के सोनबरसा गांव के वार्ड 7 में बीते रविवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गई।आग इतनी भयावह थी कि घर में रखे आभूषण,कपड़े,अनाज वगैरह (Fire broke out due to short circuit in Lucknow, Madhubani) सब जल कर राख हो गए।
गृह स्वामिनी सुमित्रा देवी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि रात के तकरीबन दस बजे अचानक घर में लगे बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने लगा। हमलोग दीपावली के पूजा अर्चना में लगे थे जब तक समझ पाते तबतक घर को अग्नि के प्रचंड रूप ने अपने आगोश में ले लिया।
आस पड़ोस को इसकी जानकारी देने पर सभी ने आग बुझाने में सहायता की तो काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। क्षति की जानकारी के बारे में उन्होंने कहा कि फूस के घर में रखे जमीन के कागजात,आभूषण,कैश ,कपड़े वगैरह जल कर राख हो गए।
तकरीबन आठ से दस लाख के परिसम्पत्तियों की क्षति हुई है। इसकी सूचना सीओ को आवेदन के माध्यम से दे दिया गया है। अंचलाधिकारी विकेश पाण्डेय ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर हल्का कर्मचारी को भेज दिया गया है जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।