Madhubani News| Jayanagar News| शनिवार को Nepali Railway Station के Ticket Counter के पास आग लग गई। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई।…फिर ये हुआ? जहां नेपाली रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के बगल में झाड़ियों में लगी आग से चीखपुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई। संयोग था, इरकॉन के जॉइंट डिप्टी जीएम विवेक निगम (IRCON’s Joint Deputy GM Vivek Nigam) वहां से…पढ़िए पूरी खबर
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Madhubani News| Jayanagar News| जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के बगल में
जयनगर से मधुबनी ब्यूरो संवाददाता के अनुसार, शनिवार की शाम को जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के बगल में झाड़ियों में अचानक से आग लग गई जिससे थोड़ी देर अफरा तफरी का माहौल रहा। शाम होने के कारण नेपाली रेलवे स्टेशन पर यात्री सहित कोई भी रेल कर्मचारी नहीं थे।
Madhubani News| Jayanagar News| इरकॉन के जॉइंट डिप्टी जीएम विवेक निगम अपने ऑफिस से निकल कर
आग धीरे-धीरे बढ़के दो-तीन जगह कूड़े कचरे में फैल रही थी। संयोग से इरकॉन के जॉइंट डिप्टी जीएम विवेक निगम (IRCON’s Joint Deputy GM Vivek Nigam) अपने ऑफिस से निकल कर जाने के क्रम में उन्होंने आग देखकर इसकी सूचना स्थानीय अधिकारी सहित फायर बिग्रेड को दी। स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया। घटना का कारण क्या है ये पता नहीं चल सका है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेशन के पास कूड़े कचरे का अंबार लगा था। किसी शरारती तत्व ने उसमें आग लगा दी।