back to top
31 अगस्त, 2024
spot_img

एक ही दिन पुलिसकर्मी के बेटे, ठेकेदार और छात्र को गोलियों से भूना, एक की कनपटी में दाग दी 3 गोली

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सहरसा में एक ही दिन में तीन लोगों को गोलियों से भूनने की खबर से सनसनी फैल गई है। इसमें एक सिपाही धनिकलाल यादव के पुत्र गुगु कुमार समेत ठेकेदार और छात्र शामिल हैं। थाना क्षेत्र में सोमवार की रात से अबतक गोलीबारी की तीन-तीन घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल है।

पहला मामला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई का है। यहां अहले सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। दूसरी तरफ सदर थाना क्षेत्र के ही रिफ्यूजी कॉलोनी में मंगलवार को सनोज यादव नामक युवक की कनपटी में गोली मारी है। तीसरी घटना मंगलवार को शहर के रहमान चौक की बताई जा रही है. यहां विश्वजीत कुमार नामक युवक को भी अपराधियों ने गोली मारी है। पढ़िए पूरी खबर

विरोध में शहर में जगह-जगह जाम कर दुकानों को बंद करा दिया गया है। आक्रोशित लोग सड़क जाम कर आगजनी और उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही रही है। पढ़िए पूरी खबर

पहला मामला मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के सिसई में सिपाही धनिकलाल यादव के पुत्र गुगु कुमार को अपराधियों ने रात तीन बजे गोली मारी जिसे आनन-फानन में निजी क्लिनिक में लाया गया जिसका ईलाज जारी है.

वहीं दूसरी तरफ सदर थाना क्षेत्र के ही रिफ्यूजी कॉलोनी में सनोज यादव नामक युवक को कनपटी में गोली मारी गई। सनोज का इलाज भी निजी नर्सिंंग होम में चल रहा है। सनोज यादव शहर में जमीन खरीद बिक्री के कारोबार में शामिल था और उसे कनपटी में अपराधियों ने तीन गोली मारी। हालांकि इलाज में मौजूद डॉक्टरों की मानें तो स्थिति नाजुक बनी हुई है।

मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी के पास अपराधियों ने ठेकेदार सनोज यादव को गोली मार दी। दो की संख्या में आए अपराधियों ने सनोज यादव को उनके ऑफिस के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया।

इसके बाद पैदल ही वहां से फरार हो गए। घटनास्थल के समीप बदमाशों ने दो कट्टा भी फेंक दिया। लोगों ने आनन-फानन में जख्मी ठेकेदार को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जख्मी ठेकेदार के सिर में गोली लगते हुए आंख होकर निकल गयी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

जबकि तीसरी घटना शहर रहमान चौक की बताई जा रही है जहां विश्वजीत कुमार नामक युवक को भी अपराधियों ने गोली मारी। घायल विश्वजीत कुमार का भी इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

वहीं सोमवार को भी सदर थाना क्षेत्र के ही दिघीया गाँव में अपराधियों ने एक युवक को घर में घुसकर गोली मार दी थी. यह घटना उसी तरह हुआ, जब वर्ष 2012 में 30 अगस्त को अपराधियों ने ब्रजेश यादव नामक युवक को बैजनाथपुर ओपी के रामपुर गांव में घर घुसकर गोली मार दी थी. गोलीबारी की इस घटना से लोग दहशत में हैं. जबकि घटना के बाद शहर में आक्रोशित लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी एजाज हाफिज मणी ने बताया कि गोली की घटना घटी है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें