पटना, देशज न्यूज। बिहार में होने वाले राज्यसभा की पांच सीटों के लिए बुधवार को सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। राज्य सभा में भाजपा से के एक और राजद तथा जदयू से दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। विवेक ठाकुर विधान पार्षद भी रह चुके हैं। 9 अप्रैल को सीपी ठाकुर का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
जदयू कोटे से हरिवंश और रामनाथ ठाकुर दोबारा राज्यसभा जायेंगे। दोनों वर्तमान जदयू कोटे से ही राज्यसभा सदस्य हैं। हरिवंश राज्यसभा में फिलहाल सभापति हैं, जबकि रामनाथ ठाकुर सदस्य हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की घोषणा की। बता दें कि जेडीयू के 3 और बीजेपी के 2 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है, जिसके चलते 26 मार्च को चुनाव हो रहे हैं। फिलहाल जदयू कोटे से राज्यसभा में कहकशां परवीन, रामनाथ ठाकुर o हरिवंश जेडीयू कोटे से सदस्य हैं जबकि सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा भाजपा से राज्यसभा सदस्य हैं।
राजद ने कांग्रेस की मांग को दरकिनार करते हुए बुधवार को अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने राज्य सभा सदस्य प्रेमचंद्र गुप्ता को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि एक और सीट के लिए फैजल इमाम को टिकट दिया है। कांग्रेस राजद पर दो में से एक सीट पर अपना दावा कर रही थी लेकिन राजद ने कांग्रेस की बात मानने से इंकार कर दिया।