back to top
1 मई, 2024
spot_img

भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय का फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का भंडाफोड़, लाखों कैश, दर्जनों मोबाइल, कईं लैपटॉप, दर्जनों सिम कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

पटना में साइबर ठगी की हैरान करने वाली लगातार घटनाएं हो रही हैं। वहीं पुलिस भी चौकस और चौबंद है। वैसे साइबर क्रिमिनल इन दिनों पांच घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें कभी सीबीआई अफसर तो कभी बैंक मैनेजर बनकर पैसे ऐंठने के बीच ताजा मामला भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय के फर्जी वेबसाइट से ठगी का है।

क्रिमिनल ने केंद्र सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय के नाम पर वेबसाइट बनाकर बड़ी ठगी की है। ऐन मौके पर पटना पुलिस भी एक्शन में आई। पढ़िए पूरी खबर

भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय का फर्जी बेबसाइट बनाकर ठगी करने वाला आठ साइबर फ्रॉड को साइबर थाना की पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 7 लाख 25 हजार रुपए कैश, 24 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और 62 सिम कार्ड, फिंगर क्लोन मशीन के अलावा कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में पीड़ितों ने बिहारशरीफ के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था। थाने में मामला दर्ज होने के बाद साइबर सेल के डीएसपी ज्योति शंकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।

टीम ने पटना के अलकापुरी और गर्दनीबाग में छापेमारी की। जहां से 8 साइबर ठगों को दबोचा गया। फिलहाल सभी साइबर ठगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

मामला दर्ज होने के बाद साइबर सेल के डीएसपी ज्योति शंकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। इसके बाद गठित टीम की ओर से पटना के अलकापुरी गर्दनीबाग स्थित छापेमारी किया गया, जहां से आठ साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी आरोपी से लगातार पूछ ताछ की जा रही है।

नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय के फर्जी बेबसाइट बनाकर नालंदा के नगरनौसा, चंडी सहित अन्य जगह के 8 लोगो से ठगी किया गया था। इस मामले में पीड़ित की ओर से बिहारशरीफ के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

इससे पहले, डिजिटल तकनीक को हथियार बनाकर सोशल साइट पर लूटपाट मचाने वाले साइबर फ्रॉड को नालंदा की पुलिस ने डिकोड करने के अपने प्रयास में बड़ी सफलता अर्जित की है। पिछले दो माह यानि जून व जुलाई में साइबर क्राइम से संबंधित दर्ज कुल 52 कांडों में अभी तक 38 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार किये गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

इतना ही नहीं नालंदा की पुलिस ने लोगों के 21.85 लाख रुपए साइबर फ्रॉड के अकाउंट में डिपोजिट होने से बचा लिया। उक्त राशि को फ्रिज क्राइम दिया गया है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की अगुवाई में साइबर क्राइम कंट्रोल को लेकर काम कर रही स्पेशल टीम ने साइबर अपराधियों के पास से 1.34 लाख रुपए की रिकवरी भी की।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया था कि टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन में यह बात सामने आई है कि साइबर फ्रॉड अब कृषि एवं कल्याण विभाग भारत सरकार का फर्जी वेबसाइट तैयार कर रखा है। जिसमें e-KYC का प्रावधान है।

इसके माध्यम से साइबर अपराधियों की ओर से e-KYC कराने वाले किसानों की बायोमेट्रिक पहचान की चोरी की जा रही है एवं उनका प्रयोग करके आधार से जुड़े खातों से पैसों की अवैध निकासी का मामला संज्ञान में आया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों को अपने बायोमेट्रिक को यूआईडी के मोबाइल एप के द्वारा नियंत्रित रखना चाहिए। एसपी ने साइबर अपराध से खुद को बचाकर रखने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। एसपी ने बताया कि बिहार थाना एवं साइबर थाना के संयुक्त प्रयास से फेसबुक की ओर से वायरल अश्लील वीडियो को घंटे घंटे में हटाया गया। संबंधित आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

इसी तरह साइबर थाना एवं छबीलापुर थाना के संयुक्त प्रयास से बायोमेट्रिक डिटेल्स चोरी करने वाले एक साइबर फ्रॉड को ग्राम वासियों को जन वितरण प्रणाली का कार्ड बनाने के नाम पर बायोमेट्रिक लेने के क्रम में गिरफ्तार किया गया।

साइबर थाना एवं सोह सराय थाना के संयुक्त प्रयास से ट्यूटर में धार्मिक भावना को आहत करने वाले पोस्ट के हैंडलर की पहचान कर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की गई।

वहीं, पटना में साइबर ठगों ने आतंक मचाया हुआ है। इनके निशाने पर जरूरतमंद से लेकर सरकारी कर्मी तक चढ़ रहे हैं। सीबीआइ के अफसर और बैंक मैनेजर बनकर कॉल कर रहे हैं। लोगों को झांसे में रखकर उनसे ठगी की जा रही है। पटना में ये मामले अधिक सामने आए हैं।

शातिरों ने कभी सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर ठगी की तो कभी बैंक मैनेजर बनकर। जॉब की तलाश करने वाले भी इनके रडार पर रहते हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें