बिहार के गया जिला के मुफ़स्सिल थाना से महज 50 मीटर दूर मुफ़स्सिल मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 05 लाख 42 हजार रुपये चोरी हो गया। घटना गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे घटित हुई है। चोरी की यह घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद है।
बताया गया है कि स्थानीय पुलिस रुपये जमा कराने पहुंचे पेट्रोलपम्प कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाश की तलाश कर रही है।
हैमानपुर खिजरसराय मार्ग स्थित विशाल पेट्रोल पंप से महज सौ मीटर दूर सेंट्रल बैंक में पेट्रोल पम्प के प्रबन्धक तुतरुखी निवासी योगेंद्र शर्मा गुरुवार सुबह 5 लाख 42 हजार छह सौ रुपया जमा करने आया था।
वह कैश काउंटर के भीतर चला गया। वहां पहले से उपस्थित एक स्टाफ ने बताया कि बैंक कर्मी पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में है। इसलिए कैश जमा नहीं होगा।
इसके बाद वह रुपये से भरा थैला काउंटर के भीतर एक कुर्सी पर रख कर मैनेजर रवि राजपूत से मिलने चला गया और वहीं से मालिक को रुपये नहीं जमा होने की सूचना दी। इसके बाद जब वह थैला लेने के लिए कैश काउंटर पहुंचा तो रुपये से भरा थैला नहीं मिला। इस पर उसने बैंक परिसर में शोर मचाना शुरू कर दिया।
दिनदहाड़े हुए इस वारदात की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया और बदमाश का पीछा किया लेकिन कोई सफलता नही मिली।
मामले की जानकारी बैंक प्रबन्धक, पेट्रोल पम्प के मालिक व स्थानीय थाना को दी गयी। एसएचओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पम्प कर्मी से पूछताछ की जा रही है।अपराधियो के शिनाख्त के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा|