Bihar News| छोटे भाई के साथ घर में सोई 12वीं की छात्रा की निर्मम हत्यागया से बड़ी खबर है। यहां, 12वीं की छात्रा की पूजा कुमारी गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्या की शक की जद में ऑनर किलिंग की बात सामने आ रही है। जहां, छात्रा की अपने ही किसी रिश्तेदार से प्रेम संबंध में बाधक बने परिजनों ने ही इसका दुस्साहस को अंजाम दिया है। वारदात शेरघाटी के बनियाडीह (Brutal murder of a student sleeping at home in Bihar) गांव की है। जहां, उसकी लाश जमीन पर पड़ी मिली है।
Bihar News| पूजा अपने छोटे भाई के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान
जानकारी के अनुसार,पूजा अपने छोटे भाई के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। मां के अनुसार,इस हत्या के पीछे उसका ही एक करीबी रिश्तेदार है। वारदात के दौरान पूजा का 8 से 10 साल का छोटा भाई भी घर में मौजूद था, लेकिन उसे हत्या की भनक नहीं लगी और वह सोता रहा।
Bihar News| घर में ही आसानी से हत्या कर हत्यारे फरार
जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। वहीं मां से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि जब वह सुबह घर में झाड़ू देने आई तो पूजा का शव देखा। जहां घर में ही आसानी से हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। फिलहाल, डॉग स्क्वॉयड और वारदात स्थल से बरामद कपड़ों के आधार पर पुलिस शिनाख्त और तहकीकात में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।