Bihar Crime News: Gaya News| दिन-दहाड़ जेवरात दुकान में लाखों की नकदी, आभूषण की डकैती हुई है| बड़ी वारदात गया (Cash and jewelery worth lakhs looted from jewelery shop in Gaya) जिले के शेरघाटी शहर का है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दुकान और घर से तीस लाख की लूट
यहां, कपूर ट्रेडर्स में बेखौफ अपराधियों का तांडव दिखा है। दिनदहाड़ दुकान और घर पर धावा बोलते अपराधियों ने लाखों कैश समेत कीमती जेवरात लूटकर चलते बने। वारदात शुक्रवार की सुबह सात बजे की है।
दुकानदार राजू केसरी और उनके परिवार को घर के बाथरूम में बंद कर दिया
जानकारी के अनुसार, छह की संख्या में अपाची बाइक से पहुंचे अपराधियों ने दुकान और घर से करीब तीस लाख रुपये और लाखों के आभूषण पीड़ित परिवार ने बताया कि जिस मकान में वे लोग रहते हैं उसी के नीच आभूषण की दुकान भी है। दुकान में घुसने के बाद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दुकानदार राजू केसरी और उनके परिवार को घर के बाथरूम में बंद कर दिया।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया
मां और पत्नी के गले से सोने के चैन छीनते हुए सभी को बाथरूम में धकेल दिया। लूटपाट को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। बाद में किसी तरह दुकानदार राजू केसरी बंद बाथरूम से बाहर निकले। एसएसपी आशीष भारती ने बताया, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी की टीम काम कर रही है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द सभी गिरफ्तार होंगे।