Gaya Encounter: पिता-पुत्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मारी गोली। पैर में लगी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती। भूमि विवाद में हत्या के बाद पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, नीतीश कुमार घायल।
गया (बिहार)। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपी नीतीश कुमार को फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ (Encounter) के दौरान गोली लग गई है। घायल हालत में उसे गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज हुई पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार
दखिनगांव में शनिवार को दोहरी हत्या, मुख्य आरोपी नीतीश कुमार को लगी गोली।पहले ही गिरफ्तार हो चुका है आरोपी अखिलेश कुमार, एसआईटी का गठन कर पुलिस कर रही थी छापेमारी।
हत्या का कारण बना जमीन और उधारी का विवाद
मृतक अशोक सिंह की बेटी बंटी कुमारी के बयान पर दर्ज हुई FIR, नीतीश कुमार पर चार लाख रुपये उधारी का आरोप। मृतक कुणाल कुमार से उधारी के पैसे मांगने पर विवाद, घर से निकालने और जान से मारने की धमकी का भी आरोप, विवादित जमीन दादी और अविवाहित चाचा के नाम पर थी।
घटना कैसे घटी? – मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
रविवार रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के पास, पुलिस और अपराधी के बीच सीधी मुठभेड़, पुलिस को देख भाग रहा था नीतीश कुमार, जवाबी कार्रवाई में नीतीश को पैर में लगी गोली, घायल अवस्था में गया मेडिकल कॉलेज रेफर।
अब तक क्या हुई कार्रवाई?
एसएसपी के निर्देश पर गठित SIT कर रही है जांच, थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा और डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने की प्रेसवार्ता, पहले से गिरफ्तार आरोपी अखिलेश कुमार को भेजा गया जेल, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
इलाके में दहशत का माहौल, पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा
बंटी कुमारी ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा की मांग की, कहा: “जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, हम भय में जी रहे हैं” ग्रामीणों के मुताबिक जमीन बेचने को लेकर विवाद था जो खूनी संघर्ष में बदल गया।