Bihar Rail Accident | करीब डेढ़ घंटे प्रभावित रहा रेल सेवा
जानकारी के अनुसार,गया कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझण्डी घाट रेल सेक्शन में स्थित यदुग्राम रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक टूट गया। इस कारण अप रेल लाइन पर डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रेल ट्रैक में टूटे स्थान पर जुगल प्लेट लगाकर 6:40 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया। पढ़िए खबर विस्तार से
Bihar Rail Accident | ट्रैक में टूटे स्थान पर लगाया गया जुगल प्लेट
गया कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझण्डी घाट रेल सेक्शन में स्थित यदुग्राम रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक टूट गया। इस कारण अप रेल लाइन पर डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रेल ट्रैक में टूटे स्थान पर जुगल प्लेट लगाकर 6:40 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया।
Bihar Rail Accident | ठंड से सिकुड़ जाती है पटरी
Bihar Rail Accident | अप लाइन में रेल ट्रैक हो गया था फैक्चर
Bihar Rail Accident | ट्रैक मेंटेनर ने दिखाई सूझबूझ
रेल ट्रैक चेक करते हुए शाम करीब 5:10 बजे यदुग्राम स्टेशन के पास रेल किलोमीटर संख्या 422/3-5 पर पहुंचा तो अप लाइन में रेल ट्रैक फैक्चर पाया। तब ट्रैक मेंटेनर ने इसकी सूचना तुरंत यदुग्राम स्टेशन मास्टर को दिया। इसके बाद ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। इस तरह ट्रैक मेंटेनर के सूझबूझ व तत्परता से रेल हादसा टल गया।
Bihar Rail Accident | ट्रेनों का परिचालन फिलहाल कॉसन में
दुरुस्त करने के कार्य में जुट गए। रेलकर्मियों की ओर से टूटे रेल ट्रैक के स्थान पर जुगल प्लेट लगाकर ट्रेनों का परिचालन बहाल कराया गया। फिलहाल ट्रेनों का परिचालन कॉसन में कराया जा रहा है। रेल ट्रैक टूटने की घटना का कारण शाम 5:10 बजे से 6:40 बजे तक अप रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
Bihar Rail Accident | टल गया बड़ा हादसा
पहाड़पुर स्टेशन के पीडब्यूआई ने बताया कि रेल ट्रैक टूटने का मुख्य कारण अधिक ठंड पड़ना है। ठंड के कारण रेल ट्रैक में सिकुड़न आ जाता है और रेल ट्रैक टूट जाता है। यदुग्राम स्टेशन के पास शनिवार को भी अधिक ठंड के कारण रेल ट्रैक टूटने की घटना हुई है। हालांकि समय रहते इस पर रेलकर्मी की नजर पड़ गई और रेल परिचालन को रोक दिया गया जिससे वल हादसा टल गई।