Bihar News| Gopalganj News| Nuclear Bomb बनाने में काम आने वाला 850 करोड़ की कैलिफोर्नियम बरामद, तीन तस्कर धराया| जहां, गोपालगंज पुलिस को एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम को जब्त किया है। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक तस्कर और दो लाइनर शामिल है।
Bihar News| Gopalganj News| बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी करते तीन तस्कर धराए
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ,एसओजी 7,डीआईयू और कुचायकोट थाना की पुलिस ने 50 ग्राम केलिपोर्यिम, एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जहां, गिरफ्तार लोगों में मुख्य तस्कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही राज थाना क्षेत्र निवासी स्व. चंद्रदेव प्रसाद का 40 साल का बेटा छोटे लाल प्रसाद है। इसके अलावा दोनों लाइनर नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक वार्ड नंबर 22 निवासी योगेंद्र साह का 40 साल का बेटा चंदन गुप्ता और महमदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर मठिया निवासी हरेंद्र राम का 28 साल का बेटा चंदन राम है।
Bihar News| Gopalganj News| एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया,न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर ब्रेन कैंसर जैसे बीमारियों
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर ब्रेन कैंसर जैसे बीमारियों को ठीक करने में भी होता है। इंटरनेट से प्राप्त इंफॉर्मेशन के आधार पर 1 ग्राम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार 50 ग्राम पदार्थ की कीमत 850 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस पदार्थ को बेचने के लिए तस्कर कई महीनों से कोशिश में था।
Bihar News| Gopalganj News| एफएसएल की विशेष टीम बुलाई गई
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। एसपी ने बताया कि रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और अग्रतर जांच के लिए एफएसएल की विशेष टीम बुलाई गई है। डीपार्टमेंट ऑफ एटामिक एनर्जी को भी सूचित किया गया है। ये उक्त पदार्थ का टेस्ट लब रिपोर्ट है। आईआईटी मद्रास में टेस्ट हुआ है, पांडिचेरी के न्यूक्लियर पावर कंपनी है। पुलिस ने पांडिचेरी पुलिस से भी संपर्क साधा है।
Bihar News| Gopalganj News| भारत में आम आदमी इसको खरीद या बेच नहीं सकता
कैलिफोर्नियम एक बेहद महंगा रेडियो एक्टिव पदार्थ है और भारत में आम आदमी इसको खरीद या बेच नहीं सकता है। कैलिफोर्नियम धातु का प्रतीक सीएम और परमाणु संख्या 98 है। यह प्राकृतिक नहीं है, बल्कि इसको अमेरिका के एक लैब में सिंथेसाइज किया गया था।इंडस्ट्रियल फील्ड में कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से तेल के कुओं में पानी और तेल का लेयर का पता लगाया जाता है।
Bihar News| Gopalganj News| यह पदार्थ करीब 900 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है
ट्रांसयूरेनियम एमिलमेंट्स में से एक कैलिफोर्नियम चांदी के रंग जैसा दिखने वाला धातु है। यह पदार्थ करीब 900 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है। यह शुद्ध रूप में इतना मुलायम होता है कि इसे नॉर्मल ब्लेड से काटा जा सकता है। यह पदार्थ उन ट्रांसयूरेनियम एमिलमेंट्स में से एक है, जिन्हें इतनी मात्रा में बनाया गया है कि उन्हें खुली आंखों से देखा जा सके।
Bihar News| Gopalganj News| एक आइसोटोप सीएफ-252 बेहद ताकतवर न्यूट्रोन सोर्स
कैलिफोर्नियम एक आइसोटोप सीएफ-252 बेहद ताकतवर न्यूट्रोन सोर्स होता है। यह न्यूट्रोन न्यूक्लियर रिएक्टर्स को शुरू करने में मददगार होता है। इसके अलावा गोल्ड और सिल्वर के डिटेक्शन, पोर्टेबल मेटल डिटेक्टर में भी इसका उपयोग होता है। इसका उपयोग कैंसर चिकित्सा में भी होता है। मेडिकल फील्ड में इसका इस्तेमाल कैंसर मरीजों और एक्सरे मशीनों में किया जाता है।