Gopalganj News: श्राद्धकर्म के दौरान गंडक में डूबे युवक, दो की मौत, दो लापता। गोपालगंज से बड़ी खबर है। चार युवक गंडक नदी में डूब गए। हादसा, सोमवार को उस दौरान हुआ जब सभी युवक श्राद्धकर्म के दौरान नहाने गंडक में उतरे थे। इस दौरान सभी लापता हो गए।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दो की लाश बरामद हुई हैं, दो की तालाश
पुलिस और एसडीआरएफ के टीम लापता युवकों की तलाश में जुट गई है। दो की लाश बरामद हुई हैं, दो की तालाश जारी है। सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन के मदद से लापता युवकों की तलाश जारी है।
सुजीत को बचाने के दौरान अन्य तीनों युवक पानी में बह गए
हादसा, बैकुंठपुर थाना के मुंजा बोल्डर के समीप का है। लापता युवकों में एक ही परिवार के बैकुंठपुर थाना के जादोपुर मटियारी गांव के रहने वाले सतन राय के दो बेटे सुजीत कुमार और सुमित कुमार, नवलेस राय के पुत्र निखिल कुमार और श्रीलाल यादव के पुत्र संजीव कुमार शामिल हैं।
सभी नवलेस राय की मां के श्राद्धकर्म में शमिल होने और मुंडन कराने के बाद मुंजा बोल्डर के समीप गंडक नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान सुजीत को बचाने के दौरान अन्य तीनों युवक पानी में बह गए।