होम News Apna Pradesh मधुबनी में भीषण डकैती, शिक्षक दंपती को बंधक बनाया, बांध दी आंखों पर पट्‌टी, डाला लाखों की संपत्ति पर डाका

मधुबनी में भीषण डकैती, शिक्षक दंपती को बंधक बनाया, बांध दी आंखों पर पट्‌टी, डाला लाखों की संपत्ति पर डाका

0

मधुबनी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां डकैतों ने शिक्षक दंपती हरेकृष्ण महतो और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की संपति पर डाका डाला है। वारदाता लखनौर आरएस ओपी थाना के बेहट उतरी पंचायत की है, जहां करीब आठ अपराधियों ने गेट तोड़कर घर में घुस गए। जमकर एक घंटे तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

जानकारी के अनुसार शिक्षक हरेकृष्ण महतो झंझारपुर में अपना मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात करीब दो बजे डकैत दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर घुस गए। इसके बाद डकैतों ने दोनों पति पत्नी को हथियार के नोंक पर लेकर बंधक बना दिया।

इसके बाद उनकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया। डकैतो ने सभी गोदरेज की अलमारियों और ट्रंक की चाबी लेकर एक घंटा तक पूरे घर को खंगाला। इसके बाद करीब छह लाख से ऊपर का जेवर समेत घर में रखा कीमती कपड़ा समेत सामान लेकर फरार हो गए।

इस दौरान करीब छह लाख से ऊपर का जेवर समेत घर में रखे कीमती कपड़ा समेत सामान लेकर फरार हो गया। वारदात के समय सभी अपराधी मास्क लगाए हुआ था। सूचना पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। डकैती से इलाके में दहशत है।

error: कॉपी नहीं, शेयर करें