
मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है जहां रेस्टोरेंट में गार्ड का काम करने वाले राजनंदन चौधरी के 25 वर्षीय बेटे आशुतोष कुमार चौधरी उर्फ मोटू की निर्मम हत्या कर उसका प्राइवेट पार्ट भी अपराधियों ने काट लिया। वहीं, शव को नहर में जाकर फेंक दिया। नहर में उबलता शव देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना कुंढ़नी थाना इलाके के छाजन मोहनी हाई स्कूल स्थित नहर की है।
सूचना पर पहुंची कुढ़नी थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। अपराधियों ने मोटू का बेरहमी से हत्या किया है। सबसे पहले उसके हाथ पैर को बांध दिया गया और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, आशुतोष छाता चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में पिछले छह माह से गार्ड का काम कर रहा था। सोमवार की रात आठ बजे वह वहां ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान उसका भाई से मोबाइल पर बात भी हुई थी। उसने कहा था कि वह घर लौट रहा है। इसके बाद से ही उसका फोन लगातार स्वीच ऑफ आ रहा था।
गार्ड का शव कुढ़नी और तुर्की ओपी के बॉर्डर पर तिरहुत नहर में तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या बेल्ट से गर्दन दबाकर की गई है। यहां अपराधियों ने गार्ड के हाथ पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी। इसके साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया। वहीं, शव को घसीट कर नहर में फेंक दिया।
नहर में शव मिलने की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि पहले आशुतोष के साथ मारपीट की गई है। इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। फिर शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि किसी ने बुलाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को पानी में फेंक दिया। मामले में सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हाथ पांव बांधकर गला दबाकर हत्या की गई है।
सिटी एसपी ने कहा कि किसी ने दुश्मनी और रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। एनएच 22 स्थित लाइन होटल समेत कई जगहों पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। आशुतोष का मोबाइल और साइकिल भी गायब है। फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई एंगल से जांच कर रही है।