back to top
1 सितम्बर, 2024
spot_img

गार्ड की निर्मम हत्या, हाथ पैर बांधा, प्राइवेट पार्ट काटा और नहर में फेंका

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है जहां रेस्टोरेंट में गार्ड का काम करने वाले राजनंदन चौधरी के 25 वर्षीय बेटे आशुतोष कुमार चौधरी उर्फ मोटू की निर्मम हत्या कर उसका प्राइवेट पार्ट भी अपराधियों ने काट लिया। वहीं, शव को नहर में जाकर फेंक दिया। नहर में उबलता शव देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना कुंढ़नी थाना इलाके के छाजन मोहनी हाई स्कूल स्थित नहर की है।

सूचना पर पहुंची कुढ़नी थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। अपराधियों ने मोटू का बेरहमी से हत्या किया है। सबसे पहले उसके हाथ पैर को बांध दिया गया और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, आशुतोष छाता चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में पिछले छह माह से गार्ड का काम कर रहा था। सोमवार की रात आठ बजे वह वहां ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान उसका भाई से मोबाइल पर बात भी हुई थी। उसने कहा था कि वह घर लौट रहा है। इसके बाद से ही उसका फोन लगातार स्वीच ऑफ आ रहा था।

यह भी पढ़ें:  Sitamarhi-Nepal रास्ते जैसे ही बेनीबाद पहुंचे मवेशी तस्कर-खुला धंधे का पूरा नेटवर्क

गार्ड का शव कुढ़नी और तुर्की ओपी के बॉर्डर पर तिरहुत नहर में तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या बेल्ट से गर्दन दबाकर की गई है। यहां अपराधियों ने गार्ड के हाथ पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी। इसके साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया। वहीं, शव को घसीट कर नहर में फेंक दिया।

नहर में शव मिलने की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि पहले आशुतोष के साथ मारपीट की गई है। इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। फिर शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur में डेंगू के मामले बढ़े, रोजाना मिल रहे 20-30 'संदिग्ध', 9 मामलों में डेंगू की पुष्टि

परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि किसी ने बुलाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को पानी में फेंक दिया। मामले में सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हाथ पांव बांधकर गला दबाकर हत्या की गई है।

सिटी एसपी ने कहा कि किसी ने दुश्मनी और रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। एनएच 22 स्थित लाइन होटल समेत कई जगहों पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। आशुतोष का मोबाइल और साइकिल भी गायब है। फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई एंगल से जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें