मई,3,2024
spot_img

1MLC,1 मंत्री पद के लिए नीतीश पर दबाव बनाएंगे मांझी,बेटे संतोष को सौंप सकते HAM की कमान

spot_img
spot_img
spot_img

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा मांझी ने
मंत्री बने बेटे संतोष सुमन को सौंप सकते हैं पार्टी की कमान   

 पटना,देशज न्यूज। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीनतराम मांझी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक एमएलसी सीट और एक मंत्री पद के लिए दबाव डालेंगे। साथ ही, उन्होंने ऐलान किया है कि हमारी पार्टी जदयू के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरेगी। मांझी ने यह बातें बुधवार को पार्टी की (HAM national executive meeting in Patna)  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में (1MLC, 1 Manjhi to pressure Nitish for the post of minister, may hand over HAM to son Santosh)  कही है।

कार्यकारिणी की बैठक में मांझी ने पार्टी के विस्तार की योजनाओं पर भी (1MLC, 1 Manjhi to pressure Nitish for the post of minister, may hand over HAM to son Santosh)  चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगालदिल्ली और झारखंड में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संगठन को मजबूत करेंगे। 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News|Munger News| घर में शिक्षिका की हाथ-पैर बांध, गोली मारकर हत्या

कुछ महीनों बाद ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके साथ ही जीतनराम मांझी ने एलान किया है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में हम पार्टी जदयू के साथ उतरेगी। बंगाल में कुल 75 सीटों पर चुनाव (1MLC, 1 Manjhi to pressure Nitish for the post of minister, may hand over HAM to son Santosh)  लड़ने का एलान जदयू पहले ही कर चुकी है। हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया है।

 दूसरी तरफ, यह चर्चा है कि इस बैठक (HAM national executive meeting in Patna)  में जीतनराम मांझी हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद को अपने बेटे के लिए छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Murder In Chapra | मॉर्निंग वॉक पर निकले ITI संचालक की गोली मारकर हत्या, थाना से 100 मीटर की दूरी पर Early Morning Sensation

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जीतनराम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन हम के अगले राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष होंगे। संतोष सुमन हम के कोटे से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल अकेले मंत्री हैं। वह (1MLC, 1 Manjhi to pressure Nitish for the post of minister, may hand over HAM to son Santosh) बिहार विधान परिषद के सदस्‍य (एमएलसी) हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जीतनराम मांझी अपने स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति और पार्टी को विस्‍तार देने की योजना के तहत यह कदम उठाने वाले हैं। मांझी हाल ही में कोरोना को मात देकर लौटे हैं। बेटे को पार्टी की कमान सौंपने के बाद जीतनराम मांझी पार्टी के संरक्षक की भूमिका में रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें