हाजीपुर। ( Hazipur) दिनदहाड़े लुटेंरों ने एक करोड़ रुपए लूट लिए हैं। (Loot in HDFC Bank at Hazipur) घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। ( 1 crore looted in HDFC Bank in Hajipur ) वहीं लूट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बाइक से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया।
देखिए वीडियो: बिहार के Hajipur में सब ‘ माल ‘ बोरे में, बड़ी घटना! HDFC बैंक से एक करोड़ की लूट, देखिए वारदात का CCTV फुटेज, लूटेरों का विडियो सामने आया [su_youtube url=”https://youtu.be/7Z8MsLhEYfA”]
घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नाकेबंदी कर गहन जांच पड़ताल शुरू कराई गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। लूट की राशि करीब एक करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। लेकिन अबतक लूट की रकम कितनी है इसका खुलासा न तो बैंक कर्मियों द्वारा किया गया है और न ही प्रशासन द्वारा इस बारे में कोई जानकारी दी गई है।
देखिए वीडियो: बिहार के Hajipur में सब ‘ माल ‘ बोरे में, बड़ी घटना! HDFC बैंक से एक करोड़ की लूट, देखिए वारदात का CCTV फुटेज, लूटेरों का विडियो सामने आया [su_youtube url=”https://youtu.be/7Z8MsLhEYfA”]

You must be logged in to post a comment.