back to top
18 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani के बेनीपट्टी के दो गांवों में गृहस्वामी को किया घर के अंदर कैद, नकदी समेत लाखों चोरी कर ले गए अपराधी

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: गृहस्वामी को घर में बंदकर बिरौली व पौआम में दो घरों से नकदी समेत लाखों की चोरी,पुलिस की तफ्तीश जारी, देशज टाइम्स फोटो :- बेनीपट्टी के बिरौली व पौआम गांव में चोरी के बाद बिखरा सामान

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिरौली व पौआम गांव में बीते गुरुवार की देर रात दो अलग-अलग घरों में चोरी की घटना हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने रात के करीब एक से डेढ़ बजे के बीच बिरौली गांव के रामाशीष यादव के घर के छत के सहारे उनके आंगन में प्रवेश कर अलग-अलग कमरे में सो रहे गृहस्वामी पति-पत्नी को कमरे में बंद कर दो अन्य कमरों में घुसकर ट्रंक, पेटी, गोदरेज व बक्सा आदि के ताले तोड़कर उसमें रखे करीब 55 हजार रुपये नगद सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण व चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली।

गृहस्वामी कमरों की आवाज सुनकर जगे और इमरजेंसी लाइट जलाये तो चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पाया। जिसके बाद वे शोर मचाने लगे तो आस-पड़ोस के लोगों ने उनके घर पहुंचकर कुंडी खोलकर बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि रामाशीष यादव के 3 पुत्र हैं जिनमें दो पुत्रों की शादी हो चुकी है और दोनों पुत्रवधू के साथ तीनों पुत्र गाजियाबाद रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं। इसके अलावा चोरों ने पौआम गांव के रामसेवक यादव के घर को निशाना बनाते हुए छत के सहारे घर में घुस कर कमरे में रखा सभी पेटी बक्सा को तलाश कर 20 हजार नगदी समेत दो लाख रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली।

गृहस्वामी की नींद जब खुली तो घर में चोरी होने का पता चला। श्री यादव ने नकदी समेत करीब 3 लाख रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी होने की बात कही है। इस तरह दोनों घरों को मिलाकर नकदी समेत करीब 8 लाख रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी होने की बात बताई जा रही है।

वहीं चोरी की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। उधर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में लगातार हो रही चोरी समेत अन्य तरह की आपराधिक घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।

चोरी के अधिकांश मामले का उद्भेदन कर पाने में पुलिस अबतक असफल रही है। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जायेगी और इसमें संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में खूनी ' झड़प ' बेरहमी से पिटाई, Police ALERT, 8@FIR
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें