बिहार में संविदा पर बहाल स्वास्थ्कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एनएचएम के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिमाह मानदेय में 10 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इस बात की जानकारी विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने (Honorarium increased for health workers reinstated on contract in Bihar) दी है।
Health Workers In Bihar | मानदेय में ढाई से पांच हजार रुपए की बढ़ोतरी
संविदाकर्मियों के मानदेय में ढाई से पांच हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत राज्य प्रबंधक इकाई से लेकर उप केंद्र स्तर तक के संविदा के आधार पर नियोजित सभी कर्मियों के वार्षिक वेतन वृद्धि का प्रावधान है।
Health Workers In Bihar | 75 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की बल्ले-बल्ले
संविदा पर बहाल 75 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM ) के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की मानदेय में 10 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले से 8 हजार एएनएम सहित 17 हजार कर्मियों को लाभ होगा। जिन कर्मियों का मानदेय कम था, उनके मानदेय में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।
Health Workers In Bihar | ये रहा मानक, ऐसे हुई मानदेया की वृद्धि
नियम प्रावधान के अनुसार संविदा कर्मियों को वार्षिक मूल्यांकन कर 10 प्रतिशत तक वार्षिक वृद्धि दी जा सकती है। किसी कारण यदि वार्षिक मूल्यांकन नहीं होता है तो कर्मियों को न्यूनतम 5 प्रतिशत तक वार्षिक वृद्धि देने का प्रावधान है।
Health Workers In Bihar | प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के कर्मियों को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार किसी भी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का मानदेय न्यूनतम मजदूरी से कम नहीं होगा। संविदाकर्मियों को उनकी योग्यता और कार्य प्रगति के आधार पर भी मानदेय में बढ़ोतरी होगी। प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के कर्मियों को लाभ होगा।
Health Workers In Bihar | जानिए किसे मिलेगा लाभ
उन्होंने बताया है कि इस बात का निर्णय शासी निकाय की बैठक में लिया गया है। सरकार के इस निर्णय से लगभग 8 हजार एएनएम सहित विभिन्न पदों के 17 हजार कर्मियों को लाभ होगा। जिन कर्मियों का मानदेय कम था, उसके मानदेय में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पहले से जिनका अधिक मानदेय था, उन्हें 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दी गई है।
Health Workers In Bihar | कर्मियों का न्यूनतम मानदेय 15 हजार
संविदा वाले कर्मियों का न्यूनतम मानदेय 15 हजार रुपये होगा। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार सिंह सहित वित्त और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिन एएनएम का मानदेय अभी 12500 रुपये है उन्हें अब 15 हजार रुपये मिलेंगे।
Health Workers In Bihar | जानिए किसे कितने का मिला लाभ
वर्तमान में एएनएम 12500 रुपये, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक 12 हजार, लेखापाल 12500, प्रखंड मूल्यांकन सहायक 12500, कालाजार टेक्नीशियन 12 हजार, परिवार नियोजन परामर्शी 15 हजार, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर 18 हजार, हॉस्पीटल मैनेजर 25 हजार,जीएनएम ए ग्रेड 20 हजार, डीपीएम 32 हजार 32 हजार, जिला लेखा प्रबंधक 32 हजार, जिला प्लानिंग को ऑडिनेटर 20 हजार,आशा को ऑडिनेटर 20 हजार, डाटा सहायक 12500, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक 43 हजार, और रिजनल एकाउंट मैनेजर 35 हजार मानदेय तय है, अब इनलोगों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है।