मई,10,2024
spot_img

Bihar News| Begusarai News| BJP नेता के बेटे का खौफनाक मर्डर..| पहले अगवा किया, हाथ-पैर बांधा, जमकर पीटा, तेजाब पिलाई…फिर तेजाब से नहलाकर जला दिया

खौफनाक मर्डर। बीजेपी के सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सह सेवानिवृत्ति सैनिक कौशल कुमार के बेटे अंगद कुमार की मौत की गुत्थी में कईं पेंच हैं। पहले अगवा किया। हाथ-पैर बांधे। उसके चेहरे को तेजाब से जलाया। जब इतने से भी मन नहीं भरा, तो अपराधियों ने अंगद को तेजाब पिला दी। जैसी लाश गंगा किनारे मिली है, डरावनी है।

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| Begusarai News| BJP नेता के बेटे का खौफनाक मर्डर..| पहले अगवा किया, हाथ-पैर बांधा, जमकर पीटा, तेजाब पिलाई…फिर तेजाब से नहलाकर जला दिया जहां बड़ी खबर बेगूसराय से है। यहां लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सह पूर्व सैनिक कौशल कुमार के 21 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को तेजाब से जला दिया है। इसके बाद लाश को गंगा नदी किनारे फेंक दिया। अंगद की तेजाब से जलाने से पहले तेजाब पिलाई भी गई थी। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है।

Bihar News| Begusarai News| पहले अंगद के हाथ-पैर बांधे, फिर बेरहमी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी

पुलिस के अनुसार अपराधियों ने पहले अंगद के हाथ-पैर बांधे, फिर बेरहमी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। शव की पहचान न हो सके उसके लिए शव को तेजाब से जला दिया गया। इतना ही नहीं उसे तेजाब भी पिलाया गया है। मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा।

Bihar News| Begusarai News|तेजाब से मार डाला, कोहराम

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। सदर अस्पताल मे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जहां,अंगद की तेजाब से जलाकर हत्या की बात सामने आई है। अंगद बीते 24 अप्रैल से लापता था। अंगद का शव मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गंगा घाट से बरामद किया गया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Benipur News| डखराम, पौड़ी, बसुहाम, आशापुर, नंदापट्टी, हरिपुर, हावीभौआर, सज्जनपुरा, पोहद्दी...जहां जाइएगा घुटने भर पानी पाइएगा

Bihar News| Begusarai News| अपराधियों ने पहले अंगद का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गंगा में फेंक दिया

तेजाब से जलाए गए शव की पहचान अंगूठी और चकती से परिजनों ने की है। आशंका है कि बदमाशों ने हाथ पैर-बांध कर पहले पिटाई की। इसके बाद तेजाब से जलाकर उसकी हत्या की गई है। स्वजनों ने तेजाब पिलाए जाने की भी बात भी कही है। आज सुबह अंगद का शव चकोर घाट से बरामद होने के बाद परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों का सीधा आरोप है कि अपराधियों ने पहले अंगद का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गंगा में फेंक दिया। इस मामले को लेकर एक तरफ जहां परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ न्याय की गुहार लगाई है।

Bihar News| Begusarai News| एसपी मनीष ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है

एसपी मनीष ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कारणों की पड़ताल के लिए सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। मोबाइल डिटेल की जांच पड़ताल करते हुए तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Lok Sabha Seat| डीएम Rajeev Roshan ने कहा....तो आइए, मेरे प्यारे दरभंगावासियों!

Bihar News| Begusarai News| अंगद आइआइटी की तैयारी करते थे

जानकारी के अनुसार शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया के मूल निवासी कौशल कुमार पूर्व सैनिक हैं और अवकाश के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर में मकान बना कर रहने के साथ ही मुफस्सिल थाना के डायल 112 के चालक हैं। स्वजनों ने बताया कि 24 अप्रैल की दोपहर जीडी कालेज के पास स्थित एक कोचिंग संचालक ने अंगद को फोन कर बुलाया था। इसके बाद देर तक नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। निराश होने पर मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी का सनहा अंकित कराई। इनके दो बेटे में एक बेटे ने एक साल पहले यानी की 2023 में खुदकुशी कर ली। वहीं, दूसरे बेटे की मौत के बाद पिता समेत स्वजनों में कोहराम मचा है। अंगद आइआइटी की तैयारी करते थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics| Controversy | अब Lalan Singh लपेटे में, JDU MLA Gopal Mandal ने कहा, अनंत सिंह अलबल बकता है, कोई बर्दाश्त करेगा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें