back to top
30 अगस्त, 2024
spot_img

ये क्या हुआ, एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म…बेटी की मौत सह ना सका पिता, दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे लगा दी छलांग…कटकर तीनों की मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

गोपालगंज से बड़ी खबर है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ट्रेन से बाप-बेटों के कटने की घटना बरौली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान चंदन टोला गांव निवासी रामसूरत महतो और उनका दो बेटा दीपक कुमार और सचिन कुमार (Hurt by daughter’s death, father commits suicide along with two sons) के रूप में की है।

जानकारी के अनुसार, रामसूरत चौहान के घर में सुभावती कुमारी नाम की लड़की की बीमारी से दो दिन पहले मौत हो गई थी। मौत के बाद रामसूरत ने घर मे उसका शव छोड़ दिया। दरअसल, बेटी की बीमारी से पूरा परिवार परेशान था। आज रामसूरत महतो अपने दोनों बेटे के साथ चंदन टोला के पास थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी। पढ़िए पूरी खबर

इसके साथ ही पूरा परिवार खत्म हो गया। बेटी की इलाज में सब कुछ गंवाने के बाद भी उसे बचा न सकने से सदमें में एक बाप और उसके दो बेटे इस वजह से खुदकुशी को चुन लिया क्योंकि बाप अपनी बेटी की मौत में सबकुछ गंवा कर गम नहीं झेल पा रहा था। इसी वजह से उसने अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौत को गले लगा लिया। दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर पिता और उसके दोनों बेटों का दर्दनाक अंत हो गया।

रामसूरत महतो के परिवार में अब कोई बचा नहीं है, जो घटना की वजह बता सके, क्योंकि उसकी पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है. एक बेटा दिव्यांग है और दूसरा बेटा सूरत में काम रहा था जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था।

फिलहाल,जीआरपी तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, स्थानीय थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

मृतकों में गोपालगंज के चंदन टोला गांव निवासी रामसूरत महतो और दो बेटे दीपक कुमार और सचिन कुमार काफी दिनों से अवसाद में था। कारण, रामसूरत महतो की बेटी लंबे समय से लकवा से पीड़ित थी। उसके इलाज के लिए खूब पैसे भी खर्च किए गए। लेकिन दो दिन पहले उसकी मौत हो गई। इसके बाद से पूरा परिवार मानसिक परेशानी से गुजर रहा था। बेटी की मौत से आहत रामसूरत महतो ने अपने दोनों बेटों से साथ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।

गोपालगंज के प्रभारी डीएम अभिषेक कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है। वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में सड़क दुर्घटना, महिला का फटा माथा, CHC से DMCH Refered

मनोज कुमार झा, अलीनगर, दरभंगा । प्रखंड क्षेत्र के धमसाईन गांव की एक महिला...

Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई घनश्यामपुर में 16.875 Ltr अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

रूपेश कुमार मिश्रा, घनश्यामपुर, दरभंगा | थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव से गुप्त सूचना...

Darbhanga में डकैती, रात 1 बजे… तीन नकाबपोश अपराधियों ने लुटा मखाना से भरा पिकअप, नकद व मोबाइल भी छीना, और दूसरी तरफ…SHO साहेब

दरभंगा। जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के शहजादपुर के समीप गुरुवार की रात तीन...

Darbhanga के बिरौल जे.के. कॉलेज में स्नातकोत्तर पढ़ाई की शुरुआत, छात्रों में खुशी की लहर, शिक्षा में नया अध्याय

आरती शंकर, बिरौल। जे.के. कॉलेज, बिरौल में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरुआत की घोषणा होते...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें