Muzaffarpur News | Muzaffarpur में चंद जमीनी टुकड़ों की खातिर DJ ट्रॉली से कुचलकर भाई का Murder कर डाला। बार-बार अपने भाई को तब तलक कुचलता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बाद में पहुंचे लोगों को देख दरिंदा वहां से ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। वारदात अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर का है जहां,भीखनपुर के कृष्ण कुमार के पुत्र शशि कुमार की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने कर दी।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News | जमीनी विवाद में डीजे ट्रॉली से कुचल-कुचलकर मार डाला
जानकारी के अनुसार, पूर्व से दोनों में जमीनी विवाद चल रहा था। इसको लेकर हाल ही में विवाद हुआ था। आरोपी के घर गेंहू का दौनी चल रहा था। इसका विरोध करने पर सुबह-सुबह शशि पर डीजे ट्रौली चढ़ाकर रौंद डाला। जब आरोपी ने देखा कि कुछ लोग उसे देख रहे हैं तो वहां से वह फरार हो गया।
Muzaffarpur News | दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, तहकीकात तेज
मौेके पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस तहकीकात में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त डीजे ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। आरोपी की तलाश तेज है। इस बीच पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।