साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार और अमित लोढ़ा को नोटिस भी जारी नहीं किया है। दरअसल अमित लोढ़ा ने बिहार सरकार द्वारा अपने ऊपर की गई चार्जशीट और अनुशासनात्मक कार्यवाही नौशा को कोर्ट में चुनौती दी थी।
वहीं इस मामले को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की पटना ब्रांच से कैट की नई दिल्ली ब्रांच ट्रांसफर करने को लेकर बिहार सरकार ने याचिका दाखिल कर चुनौती दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 मई को होगी।
आपको बता दें लोढ़ा ने भ्रष्टाचार के मामले में बिहार राज्य द्वारा उनके खिलाफ दायर की गई चार्जशीट और अनुशासनात्मक कार्यवाही को चुनौती दी थी। वहीं इस मामले को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की पटना ब्रांच से कैट की नई दिल्ली ब्रांच ट्रांसफर करने को लेकर बिहार सरकार ने याचिका दाखिल कर चुनौती दी है। पढ़िए पूरी खबर
IPS अमित लोढ़ा केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से दो दिनों में चार्जशीट देने को कहा है। साथ ही केंद्र सरकार और लोढ़ा को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अब 25 मई को सुनवाई होगी।
आईपीएस अमिच लोढ़ा वेब सीरीज ‘खाकी’ और अपनी किताब बिहार डायरीज से चर्चा में आए थे।अमित लोढ़ा पर वेबसीरीज और फिल्म कंपनियों के माध्यम से अपनी काली कमाई को सफेद करने के आरोप लगे हैं। मगध रेंज के IG रहते हुए भी उन पर करप्शन के चार्ज लगे थे। लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और IPC की धारा 120 (बी) और 168 के तहत FIR दर्ज है।
अमित लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण निरोध अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि अमित लोढ़ा ने वेब सीरीज और फिल्म कंपनियों के माध्यम से अपनी काली कमाई को सफेद किया है।
आरोप है कि अमित लोढ़ा ने फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर लाखों रुपए अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराए। इसमें उनकी कोशिश यह थी कि इस रकम को वेब सीरीज बनाने की एवज में मिले पैसे दिखाया जा सके।
बिहार कैडर के IPS अमित लोढ़ा पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। IPS अमित लोढ़ा अपने जीवन पर बनी वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ को लेकर चर्चा में हैं।
लोढ़ा पर लोकसेवा अधिनियम के उल्लंघन का आरोप है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने स्पष्ट किया था कि गया के तत्कालीन IG अमित लोढ़ा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई थी।
2017 में पब्लिश हुई थी किताब अमित लोढ़ा ने ‘बिहार डायरी’ नाम से एक किताब लिखी थी, जो साल 2017 में पब्लिश हुई। इसी किताब पर NETFLIX और फ्राइडे स्टोरी टेलर ने मिलकर ‘खाकी’ द बिहार चैप्टर वेब सीरीज बनाई। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर को रिलीज हुई थी।