back to top
17 फ़रवरी, 2024
spot_img

अपह्त स्वर्ण व्यवसायी के बेटे आशीष की हत्या, आंख निकालीं, हत्या कर किडनैपरों ने फेंका, मांगी थी 20 लाख की फिरौती

spot_img
spot_img
spot_img

बेतिया के कुमारबाग थाना क्षेत्र से अगवा किए गए स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के चौदह साल के पुत्र आशीष कुमार की हत्या अपराधियों ने फिरौती नहीं मिलने पर कर दी। आशीष का शव अपराधियों ने हत्या के बाद स्टील प्लांट के पीछे फेंक दिया।

फरार हो गए। वहीं, आक्रोशित ग्रामीण इस हत्या के बाद घटना का विरोध करने सड़क पर उतर गए। इस मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया है जो आशीष के सहपाठी हैं। आरोपितों नें आशीष की हत्या करने के बाद फोन कर पिता से 20 लाख रंगदारी की मांग भी की थी।

जानकारी के अनुसार,बेतिया से अगवा किए गए कारोबारी के बेटे आशीष को बदमाशों ने मार डाला। उसका शव बरामद किया गया है। बेतिया के कुमारबाग थाना क्षेत्र से अगवा किए गए स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के पुत्र आशीष कुमार की हत्या अपराधियों ने कर दी।इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार छात्रों में दो आशीष के सहपाठी हैं, जबकि दो कुमारबाग हाई स्कूल के ही पूर्ववर्ती छात्र हैं। छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

स्टील प्लांट के पीछे बदमाशों ने शव को फेंक दिया। इस मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है। आशीष को अगवा करने के बाद अपराधियों ने फिरौती की मांग की थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी।

9वीं के छात्र आशीष के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसडीपीओ समेत कई थाने की पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रहे थे। एसपी डी अमरकेश मामले की खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे।

11 अक्टूबर को आशीष पढ़ाई करने अपने विद्यालय कुमारबाग हाई स्कूल गया था। छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटने पर उसकी खोज शुरू की गई। उसका बैग और साइकिल स्कूल में ही थी। शाम करीब सात बजे आशीष के पिता के मोबाइल पर फोन आया।

फोन करने वाले ने 20 लाख रंगदारी की मांग की। परिजनों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। एसपी डी अमरकेश स्वयं घटना की जांच करने के लिए पहुंचे। छात्रों से पूछताछ की। हालांकि, पुलिस अभी हत्या के कारण का पर्दाफाश नहीं कर रही है।

जानकारी के अनुसार, आशीष के सहपाठी दो छात्र उसे बुलाकर ले गए थे। कुमार बाग स्टील प्लांट के पीछे पहले से दो-तीन अपराधी मौजूद थे। उन्होंने झाड़ी में बांधकर छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी।

हत्या से पूर्व आशीष की आंख निकाल ली थी। आशीष के दोनों हाथ बांधकर पिटाई की थी। पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को पोखर में फेंक दिया और झाड़ी से ढक कर फरार हो गए थे। उसके बाद आशीष के पिता को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम को भी बरामद कर लिया है। सिम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन के नाम से निर्गत है। ताहिर ने वह सिम तीन माह पूर्व गिरफ्तार एक अपराधी छात्र को दिया था।

बेतिया जिलें के कुमारबाग में अगवा छात्र आशीष की अपराधियों ने हत्या कर दी है। अपराधियों ने हाथ-पैर बांधकर और आंख निकालकर शव को तालाब में फेंक दिया। अपराधियों ने अगवा छात्र के परिजन को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

नौवीं क्लास का छात्र आशीष बुधवार को स्कूल तो गया था, लेकिन इसके बाद वो घर नहीं लौटा था। पुलिस ने घटना में शामिल 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है।

इधर, छात्र की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस की जांच में पता चला कि बच्चा डेढ़ बजे दोपहर में बाउंड्री फांदकर स्कूल से भाग गया था। शाम सात बजे पिता नग नारायण साह से फोन पर 20 लाख रुपए फिरौती मांगी गई। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

मामले की सूचना बच्चे के पिता ने कुमारबाग ओपी की पुलिस को दी और अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिस नंबर से फिरौती मांगी गई, उसकी जांच की गई तो पता चला कि सिम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन का है।

घटना कुमारबाग ओपी क्षेत्र रानीपुर रमपुरवा की है। स्थानीय लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी आक्रोश है। ग्रामीण ने बताया कि बच्चा स्कूल गया था। दोपहर एक बजे के करीब वो स्कूल से निकल कर किसी से मिलने चला गया।

4 बजे स्कूल बंद हुआ तो उसकी साइकिल और बैग वहीं थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने परिवार को इसकी जानकारी तक नहीं दी कि आशीष कहीं चला गया है। ना ही पुलिस को बताया कि नौंवी का छात्र क्लास से फरार है। आशीष के भाई भोला कुमार ने बताया था कि आशीष बुधवार को कुमारबाग हाईस्कूल में गया था। इसके बाद किसी ने उसे बुलाया और वह उससे मिलने गया ऐसी बात सामने आ रही है।

छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा। जिसके बाद खोज शुरू की गई तो उसका बैग और साइकिल स्कूल में मिला। किशोर के पिता नग नारायण साह की बेतिया के बानुछापर में सोने चांदी की दुकान है।

एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस शेख धुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा आदि कई जगहों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी डी.अमरकेश मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है।

यह भी पढ़ें:  दुख भरे दिन बीते रे भैया, 406.56 करोड़, 307 योजनाएं, और क्या चाहिए भोजपुर वालों, जानिए CM Nitish की 'प्रगति'
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें