पटना, देशज न्यूज। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बारे मे अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही पैरोल पर जेल से छोड़ दिया जाएगा। हालांकि अभी तक झारखंड सरकार के स्तर सें ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन, जेल से ही लालू के अंदर का कवि जाग गया है। लोगों को वे मंत्र बता रहे हैंं कि कैसे कोरोनावायरस को मार भगाना है।
लालू ने ट्वीट कर कविता लिखी है कि कैसे कोरोना दुम दबा कर भागेगा:
बैठे-बैठे
घर के अंदर
बनो जादूगर
मारो मंत्र
खोजो तंत्र
यही है यंत्र
सबसे पवित्र लगा सर्वत्र
अपनी मौत मरेगा कोरोना
बात हमारी रख लो लिख कर ……..
इसके बाद वह जनता से निवेदन करते हैंं कि घर से बाहर नहींं निकलें। आप सबों से प्रार्थना है कि अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें। साथ ही, उम्मीद जताई हैं कि,सतर्क बिहारी लेगा टक्कर कोरोना भागेगा दुम दबाकर। इस से पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना से संबंधित ट्वीट किया था और लोगों को यही सलाह दी थी घरों से बाहर न निकलेंं।