‘At the stroke of the midnight hour… भारत | Darbhanga स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट l भारत भाग्य विधाता… जय हे @Independence Day Special…
Team
DeshajTimes.Com
पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचे।
ईडी के एक अधिकारी ने पीले लिफाफे में एक नोटिस रिसीव कराया। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम राबड़ी आवास पर फिर समन देने पहुंची थी। समन देने के बाद ईडी अधिकारी वापस निकल गये।
दिल्ली ईडी कार्यालय में हाजिर हो तेजस्वी-लालू
बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को दिल्ली ईडी कार्यालय में हाजिर होने को लेकर हाथों हाथ समन दिया है।
मामला रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़ा
संभवतः शनिवार को हाजिर होने को कहा गया है। मामला लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के मामले में ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को तीसरा समन जारी किया है, ईडी राबड़ी आवास पहुंचकर लालू को समन दी।
इसके तहत 29 और 30 जनवरी को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में ईडी ने पहले दो सनम जारी किया था लेकिन दोनों ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत अन्य आरोपित हैं।
बीते कल यानी 18 जनवरी को नौकरी के बदले जमीन मामले से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र के संज्ञान लेने की कार्रवाई पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।